facebookmetapixel
ED ने Reliance Power के CFO को ₹68 करोड़ फर्जी बैंक गारंटी केस में गिरफ्तार कियाBuying Gold On Diwali: सोना-चांदी में निवेश के लिए ETFs या FoFs? एक्सपर्ट्स ने बताया क्या है बेहतर विकल्पटाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयानUS Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएस

यात्री वाहनों की थोक बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी: सायम

महीने के दौरान यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री में 34 प्रतिशत का इजाफा दिखाई दिया और यह बढ़कर 1,81,825 हो गई।

Last Updated- September 11, 2023 | 11:17 PM IST
Navratri sale 2025 Offer

देश में घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री अगस्त 2023 में नौ प्रतिशत बढ़कर 3,59,228 हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह संख्या 3,28,376 थी। यूटिलिटी मॉडल की मांग में इजाफे की वजह से बिक्री बढ़ी है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सायम) ने आज यह जानकारी दी। यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों दोनों की ही अगस्त में अब तक की सर्वाधिक बिक्री रही, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री स्थिर रही।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान डीलरों को बेचे गए तिपहिया वाहनों की कुल संख्या 69 प्रतिशत बढ़कर 64,763 हो गई, जबकि अगस्त 2022 में यह संख्या 38,369 थी। दूसरी तरफ दोपहिया वाहनों की बिक्री में 0.5 प्रतिशत का इजाफा देखा गया और यह बिक्री बढ़कर 15.7 लाख हो गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह संख्या 15.6 इकाई थी।

महीने के दौरान यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री में 34 प्रतिशत का इजाफा दिखाई दिया और यह बढ़कर 1,81,825 हो गई, जबकि यात्री कारों की बिक्री 1,33,477 इकाइयों की तुलना में 10 प्रतिशत घटकर 1,20,031 इकाई रह गई। वैन की थोक बिक्री भी 12,236 इकाइयों से घटकर 11,859 इकाई रह गई।

सायम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि पिछले महीने यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों की अगस्त में अब तक की सबसे अधिक बिक्री देखी गई, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री एक साल पहले वाले स्तर पर ही कायम रही।

हमने अगस्त 2023 में वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में भी अच्छी वृद्धि देखी है। पिछले महीने के प्रदर्शन के आधार पर हम त्योहारी सीजन के दौरान मांग बढ़ने के संबंध और भी अधिक आशावादी हैं, जो सकारात्मक आर्थिक दृष्टिकोण और अगस्त में मॉनसून में नरमी आने के बाद उसके फिर से जोर पकड़ने से समर्थित है।

यात्री वाहनों में बाजार की अगुआ मारुति सुजूकी की घरेलू बिक्री अगस्त 2023 में 16 प्रतिशत बढ़कर 1,56,114 इकाई हो गई, जबकि अगस्त 2022 में यह बिक्री 1,34,166 इकाई थी।

इस अवधि के दौरान ह्युंडै मोटर की बिक्री में भी नौ प्रतिशत की वृद्धि नजर आई और यह पिछले वर्ष की 49,510 वाहनों की तुलना में बढ़कर तुलना में 53,830 वाहन हो गई।

सायम के इन आंकड़ों में टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री और बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, जेएलआर तथा वोल्वो ऑटो जैसे कंपनियों के आंकड़े शामिल नहीं हैं।

सायम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अगस्त महीने में लगभग 3,59,000 यात्री वाहन बेची गए। अगस्त 2022 की तुलना में इनमें 9.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। तिपहिया वाहनों में भी 68.79 प्रतिशत की खासी वृद्धि दर्ज की और अगस्त 2023 में लगभग 65,000 वाहन बिक्री दर्ज की गई।

First Published - September 11, 2023 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट