ऑटोमोबाइल

गाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडा

जीएसटी दरों में कटौती के बाद मांग में सुधार, यात्री और दोपहिया वाहनों की बिक्री में तेज बढ़ोतरी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 06, 2026 | 4:50 PM IST

देश में वर्ष 2025 के दौरान वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 7.71 प्रतिशत बढ़कर 2.81 करोड़ इकाई से अधिक हो गई। यह जानकारी वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) ने मंगलवार को दी। फाडा की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, साल की शुरुआत भले ही सुस्त रही हो, लेकिन जीएसटी दरों में कटौती के बाद वाहन बाजार में मांग बढ़ी और बिक्री को मजबूती मिली।

यात्री और दोपहिया वाहनों में तेज बढ़त

फाडा के मुताबिक, वर्ष 2025 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 9.7 प्रतिशत बढ़कर 44.75 लाख इकाई हो गई, जो एक साल पहले 40.79 लाख इकाई थी। इसी तरह, दोपहिया वाहनों की बिक्री 7.24 प्रतिशत बढ़कर 2.02 करोड़ इकाई तक पहुंच गई।

आंकड़ों के अनुसार, तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 7.21 प्रतिशत बढ़कर 13.09 लाख इकाई रही। वहीं, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 6.71 प्रतिशत बढ़कर 10.09 लाख इकाई पर पहुंच गई।

साल दो हिस्सों में बंटा रहा: फाडा

फाडा के अध्यक्ष सी.एस. विग्नेश्वर ने कहा कि 2025 का वाहन बाजार दो हिस्सों में बंटा नजर आया। बजट में डायरेक्ट टैक्स में छूट और आरबीआई की ब्याज दरों में कटौती जैसे सकारात्मक संकेतों के बावजूद जनवरी से अगस्त तक बाजार कमजोर बना रहा। इस दौरान उपभोक्ता खर्च को लेकर सतर्क रहे और कुछ क्षेत्रों में वित्त मंजूरी सीमित रही।

GST कटौती से बदली तस्वीर

विग्नेश्वर के अनुसार, सितंबर में जीएसटी दरों में कटौती लागू होने के बाद बाजार की स्थिति में साफ बदलाव आया। इससे खासकर छोटी कारों, दोपहिया, तिपहिया और कुछ वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें घटीं। नतीजतन, ग्राहकों का भरोसा बढ़ा और सितंबर से दिसंबर के बीच बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई। फाडा ने बताया कि 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की हिस्सेदारी में भी इजाफा हुआ। वहीं, यात्री और वाणिज्यिक सेगमेंट में सीएनजी वाहनों की मौजूदगी मजबूत रही

आगे बिक्री बेहतर रहने की उम्मीद

आगे के आउटलुक पर फाडा ने कहा कि अगले तीन महीनों में 74.9 प्रतिशत डीलर बिक्री बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं। त्योहारों, शादी के मौसम, रबी की बेहतर फसल और अपेक्षाकृत कम ब्याज दरों से मांग को और सहारा मिलने की संभावना है।

First Published : January 6, 2026 | 4:50 PM IST