ऑटोमोबाइल

3 साल में 10 नए मॉडल पेश करेगी अल्ट्रावॉयलेट

वर्तमान में वे हर साल 10,000 दोपहिया वाहन बना सकते हैं, जिसे तीन शिफ्टों में आसानी से सालाना 30,000 दोपहिया वाहन तक बढ़ाया जा सकता है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- March 05, 2025 | 10:24 PM IST

आज अपना पहला ई-स्कूटर और नई मोटरसाइकल पेश करने वाली बेंगलूरु की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल निर्माता अल्ट्रावॉयलेट ने यूरोपीय देशों को अपने दोपहिया वाहनों का निर्यात शुरू कर दिया है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। दोपहिया वाहन क्षेत्र की इस स्टार्टअप का लक्ष्य अगले तीन साल के दौरान भारत में लंबी दूरी की क्रूजर बाइक सहित 10 नए मॉडल लाना है।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में अल्ट्रावॉयलेट के सीटीओ और सह-संस्थापक नीरज राजमोहन ने बताया कि वह कंपनी में आरऐंडडी के साथ-साथ विनिर्माण बुनियादी ढांचा स्थापित करने में अब तक छह करोड़ डॉलर निवेश कर चुके हैं।

वर्तमान में वे हर साल 10,000 दोपहिया वाहन बना सकते हैं, जिसे तीन शिफ्टों में आसानी से सालाना 30,000 दोपहिया वाहन तक बढ़ाया जा सकता है।

First Published : March 5, 2025 | 10:22 PM IST