टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Tata Passenger Electric Mobility) ने मंगलवार को एक नई ब्रांड पहचान की पेशकश की। Tata Motors 2026 तक10 नए बैटरी आधारित इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पेश करने की तैयारी कर रही है।
Tata Motors की इकाई टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग के साथ ईवी की पेशकश बढ़ रही है और ऐसे में ग्राहक एक बेहतरीन अनुभव चाहते हैं। बयान में कहा गया कि कंपनी के इलेक्ट्रिक व्यवसाय के लिए नयी ब्रांड पहचान ‘टाटा डॉट ईवी’ पेश की गई है, जो इलेक्ट्रिक भविष्य की ओर बढ़ने के लिए एक सामूहिक पहल की दिशा में उठाया गया कदम है।
यह भी पढ़ें : साल 2030 तक दुनिया में तीसरे नंबर पर होगी भारत की वाहन इंडस्ट्री, PLI दे रही रफ्तार: केंद्र सरकार
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विपणन, बिक्री और सेवा रणनीति प्रमुख विवेक श्रीवत्स ने कहा कि कंपनी ‘टाटा डॉट ईवी’ के साथ एक नए युग में प्रवेश कर रही है।
उन्होंने कहा, ”इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए हमारी नयी ब्रांड पहचान स्वच्छ ऊर्जा गतिशीलता समाधानों को अपनाने में तेजी लाने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।”
उन्होंने बताया कि चार-पहिया ईवी खंड में कंपनी की 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।
यह भी पढ़ें : TVS X ने उतारा अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर, 1 घंटे में हो जाएगा 50 % चार्ज, जानें कीमत