ऑटोमोबाइल

Maruti Suzuki की भारत में छोटी इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी

ई-विटारा प्रीमियम स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) है।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- January 16, 2025 | 10:41 PM IST

मारुति सुजूकी इंडिया भारत में एक छोटी इलेक्ट्रिक कार पेश करने की योजना बना रही है। अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा के प्रति ग्राहकों की प्रतिक्रिया का आकलन करने और ऐसे वाहनों के लिए विनिर्माण तकनीक पर पूरी पकड़ हासिल करने के बाद कंपनी यह योजना बना रही है। ई-विटारा की शुरुआत भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में की जानी है। सुजूकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी) के अध्यक्ष तोशिहिरो सुजूकी ने यह जानकारी दी है। एसएमसी मारुति सुजूकी इंडिया लिमिटेड में बहुलांश शेयरधारक है।

ई-विटारा प्रीमियम स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) है। तोशिहिरो सुजूकी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि वर्तमान में कंपनी एसयूवी श्रेणी में अपनी स्थिति मजबूत करने पर ध्यान दे रही है। यह भारतीय बाजार में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के उसके लक्ष्य का हिस्सा है। वर्तमान में मारुति सुजूकी के पास घरेलू यात्री वाहन बाजार में करीब 41 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

उन्होंने कहा, ‘वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार सुस्त है। लेकिन भारत में हमें लगता है कि इस बाजार के बढ़ने की संभावनाएं हैं। इसलिए अपनी ईवी पेश करने वाले अन्य विनिर्माताओं का हमने अध्ययन किया है ताकि यह जान सकें कि ग्राहक क्या चाहता है। हमने जो अध्ययन किया, उसके जवाब में अब हम ई-विटारा पेश कर रहे हैं। ईवी विकसित करने के लिए हम एक खास प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।’

First Published : January 16, 2025 | 10:41 PM IST