facebookmetapixel
नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरत

मारुति और टाटा बढ़ाएंगी यात्री और वाणिज्यिक वाहनों के दाम

फाडा अकेडमी ऐंड रिसर्च के चेयरमैन मनीष सिंघानिया ने कहा, यह मूल्य वृद्धि आश्चर्यजनक है क्योंकि यात्री वाहनों के लिए आपूर्ति श्रृंखला काफी हद तक स्थिर हो गई है

Last Updated- March 17, 2025 | 10:52 PM IST

वाणिज्यिक वाहन और यात्री वाहन बाजार की अग्रणी कंपनियों टाटा मोटर्स और मारुति सुजूकी ने कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन खर्च का हवाला देते हुए अप्रैल से अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। मारुति की कारों की कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी जबकि टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें 2 फीसदी तक बढ़ जाएंगी। उद्योग के आंतरिक सूत्रों ने यात्री वाहन की कीमतों में बढ़ोतरी को चौंकाने वाला बताया है।

फाडा अकेडमी ऐंड रिसर्च के चेयरमैन मनीष सिंघानिया ने कहा, यह मूल्य वृद्धि आश्चर्यजनक है क्योंकि यात्री वाहनों के लिए आपूर्ति श्रृंखला काफी हद तक स्थिर हो गई है और हमने कोई बड़ी बाधा नहीं देखी है। जबकि बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्च को इसके कारणों के रूप में उद्धृत किया जाता है, यह ओईएम. की ओर से एक मानक प्रतिक्रिया है। बाजार परिपक्व हो रहा है और मामूली 1.3 फीसदी की वृद्धि के पूर्वानुमान के साथ उच्च वृद्धि प्राप्त करना संभवतः मूल्य वृद्धि के बजाय नए मॉडलों की पेशकश पर निर्भर करेगा। वाणिज्यिक वाहन दबाव में हैं और पूरी तरह से सुधार होना अभी बाकी है। बढ़ी कीमतें वृद्धि को बढ़ावा देने के बजाय बाजार की धारणा को कमजोर कर सकती है।

मारुति सुजूकी इंडिया ने एक नियामक सूचना में कहा कि कीमत में बढ़ोतरी मॉडलों के आधार पर अलग-अलग होगी। कंपनी ने कहा, बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन खर्च को देखते हुए कंपनी ने अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की योजना बनाई है। कंपनी लगातार लागत को अनुकूलित करने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने का प्रयास करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने की जरूरत पड़ सकती है।

इस बीच, टाटा मोटर्स ने अपने सभी वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी तक का इजाफा करने की घोषणा की है, जो 1 अप्रैल से प्रभावी होगा। टाटा मोटर्स ने बताया कि इनपुट लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए मूल्य वृद्धि आवश्यक है और यह अलग-अलग मॉडलों और वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, मूल्य वृद्धि इनपुट लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए है और यह अलग-अलग मॉडलों और वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग होगी।

टाटा मोटर्स की तरफ से वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। कंपनी जनवरी में 2 फीसदी कीमतें बढ़ा चुकी है। इन मूल्य समायोजन के बावजूद वाणिज्यिक वाहन उद्योग के लिए आउटलुक सकारात्मक बना हुआ है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 में देसी वाणिज्यिक वाहन उद्योग की थोक बिक्री में सालाना आधार पर 3 से 5 फीसदी की वृद्धि होगी।

First Published - March 17, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट