facebookmetapixel
IPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुई

महिंद्रा का EV प्लान: लग्जरी को बनाएगा किफायती, पेश किए XEV 9e, BE 6; जानें कीमत और अन्य डिटेल्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सईवी 9ई और इलेक्ट्रिक मॉडल बीई6 के बुकिंग और डिलीवरी शेड्यूल की घोषणा कर दी है।

Last Updated- January 08, 2025 | 7:40 AM IST
Mahindra Reveals Top Variant Prices for XEV 9e and BE 6 SUVs

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) के साथ भारतीय बाजार में नई उड़ान भरने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने अपने बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल्स एक्सईवी 9ई और बीई6 के टॉप-एंड वेरिएंट्स की कीमतों का ऐलान कर दिया है। ये दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियां पैक वन, पैक टू, और पैक थ्री जैसे तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगी।

कंपनी ने पहले ही इनके बेसिक मॉडल्स की कीमतों की घोषणा कर दी थी। महिंद्रा का यह कदम इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

मुंबई स्थित इस वाहन निर्माता कंपनी ने नवंबर 2024 में बीई6 और एक्सईवी 9ई जैसे ग्राउंड-अप इलेक्ट्रिक मॉडल पेश किए थे। इनकी डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होने की उम्मीद है।

महिंद्रा के ऑटोमोटिव विभाग के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, “हम तकनीक को आम जनता तक ले जाना चाहते हैं। इन इलेक्ट्रिक कारों के बेहतरीन फीचर्स को अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है।”

यह भी पढ़ें: भारत की E-Bus का सफर हुआ धीमा, निविदा प्रक्रियाओं और सप्लाई में देरी बनी बड़ी चुनौती

नाकरा ने यह भी बताया कि कंपनी विभिन्न स्वामित्व विकल्पों के जरिए लक्ज़री और प्रीमियम प्रोडक्ट्स को ज्यादा किफायती बनाने की कोशिश कर रही है।

आइए, जानते हैं महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल्स एक्सईवी 9ई और बीई6 के बारे में-

बीई 6 और एक्सईवी 9ई की कीमतें और ईएमआई प्लान जारी

महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों बीई 6 और एक्सईवी 9ई के टॉप-एंड वेरिएंट्स की कीमतें और आसान फाइनेंस विकल्पों की घोषणा की है। ये दोनों मॉडल भारतीय ईवी बाजार में नई उम्मीदों को जन्म देने के लिए तैयार हैं।

प्राइस और वेरिएंट्स

  • एक्सईवी 9ई (Pack Three): 79 kWh बैटरी के साथ पूरी तरह से लोडेड यह वेरिएंट ₹30.90 लाख (एक्स-शोरूम) में मिलेगा।
  • बीई 6 (Pack Three): इसका टॉप-स्पेक ट्रिम ₹26.9 लाख (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगा।गौरतलब है कि इन कीमतों में होम चार्जर शामिल नहीं है। चार्जर को ग्राहकों को अलग से खरीदना होगा।

ईएमआई प्लान: ‘Three For Me’ प्रोग्राम

महिंद्रा ने ग्राहकों की सुविधा के लिए ‘Three For Me’ प्रोग्राम पेश किया है, जिसमें आसान ईएमआई विकल्प दिए गए हैं:

बीई 6: ₹39,224 प्रति माह की ईएमआई पर उपलब्ध।
एक्सईवी 9ई: ₹45,450 प्रति माह की ईएमआई पर उपलब्ध।

अन्य वेरिएंट्स की कीमतें जल्द होंगी जारी

बीई 6 और एक्सईवी 9ई के Pack Two वेरिएंट्स की कीमतों की घोषणा अभी बाकी है।

महिंद्रा का यह कदम ईवी सेगमेंट में लक्ज़री और किफायती फाइनेंस विकल्पों के साथ ग्राहकों तक पहुंचने की रणनीति का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: EV चार्जिंग इन्फ्रा पर स​ब्सिडी देगी सरकार, इले​क्ट्रिक वाहनों की बढ़ेगी पैठ और रफ्तार

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कारों की कब से शुरू होगी बुकिंग और डिलीवरी?

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सईवी 9ई और इलेक्ट्रिक मॉडल बीई6 के बुकिंग और डिलीवरी शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इन शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बुकिंग 14 फरवरी 2025 से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी मार्च 2025 में शुरू होने की उम्मीद है।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई के टॉप-स्पेक वेरिएंट के लिए टेस्ट ड्राइव की सुविधा 14 जनवरी 2025 से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी। कंपनी ने घोषणा की है कि इस मॉडल की डिलीवरी मार्च में शुरू कर दी जाएगी।

Mahindra Xev

इसी तरह, इलेक्ट्रिक मॉडल बीई6 की बुकिंग भी 14 फरवरी 2025 से शुरू होगी, और इसकी डिलीवरी का समय भी मार्च 2025 के शुरुआती दिनों में तय किया गया है।

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUVs: दमदार रेंज और पावरफुल बैटरी विकल्पों के साथ पेश

SUV रेंज XEV 9e और BE 6 को महिंद्रा के इन-हाउस INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

बैटरी विकल्प और चार्जिंग क्षमता

XEV 9e और BE 6 में दो बैटरी विकल्प उपलब्ध हैं:

  • 59kWh बैटरी
  • 79kWh बैटरी

दोनों बैटरियों में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) केमिस्ट्री का उपयोग किया गया है। खास बात यह है कि 79kWh बैटरी को 175kW DC फास्ट चार्जर की मदद से मात्र 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, 59kWh बैटरी को 140kW DC फास्ट चार्जर से चार्ज होने में 20 मिनट लगते हैं।

रेंज और परफ़ॉर्मेंस

XEV 9e (79kWh):

MIDC साइकिल पर 656km की रेंज
WLTP साइकिल पर 533km की रेंज
286hp पावर, 380Nm टॉर्क
0-100 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 6.8 सेकंड में

BE 6 (79kWh):

WLTP साइकिल पर 550km की रेंज
288bhp पावर, 380Nm टॉर्क
0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 6.7 सेकंड में

छोटे बैटरी विकल्पों के लिए:

59kWh बैटरी के साथ XEV 9e को 231hp पावर और BE 6 को बेहतर दक्षता मिलती है।

यह भी पढ़ें: मारुति सुजूकी, ह्युंडै का रेल्वे से 1400 करोड़ का ये धंधा समझें

चार्जिंग ऑप्शंस और टाइमिंग

महिंद्रा की इन SUVs में एक 11kW ऑनबोर्ड चार्जर दिया गया है, जिसमें 7.2kW और 11kW चार्जर विकल्प भी शामिल हैं:

7.2kW चार्जर:
59kWh बैटरी: 8.7 घंटे में फुल चार्ज
79kWh बैटरी: 11.7 घंटे में फुल चार्ज

11kW चार्जर:

59kWh बैटरी: 6 घंटे
79kWh बैटरी: 8 घंटे

तकनीकी फीचर्स और पावरट्रेन

महिंद्रा ने इन SUVs में कॉम्पैक्ट थ्री-इन-वन पावरट्रेन दिया है, जिसमें मोटर, इन्वर्टर और ट्रांसमिशन शामिल हैं। 79kWh बैटरी वाले मॉडल्स की दमदार परफॉर्मेंस और लंबी रेंज इन्हें सेगमेंट में खास बनाती है।

महिंद्रा XEV 9e और BE 6: जबरदस्त फीचर्स और हाई-टेक इंटीरियर से लैस

महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों XEV 9e और BE 6 को शानदार तकनीक और फीचर्स के साथ पेश किया है। ये दोनों मॉडल प्रीमियम लुक्स के साथ अत्याधुनिक इंटीरियर्स से लैस हैं, जो ग्राहकों को बिल्कुल नया अनुभव देंगे।

XEV 9e: हाई-टेक और लग्ज़री का संगम

XEV 9e का मुख्य आकर्षण इसका अनोखा थ्री-स्क्रीन सेटअप है, जिसमें हर स्क्रीन 12.3 इंच की है। गाड़ी में टू-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें महिंद्रा का इल्युमिनेटेड लोगो लगा है।

XEV 9e में महिंद्रा का MAIA (Mahindra’s Artificial Intelligence Architecture) इंटीग्रेट किया गया है, जिसमें 220k DMIPS, 51 TOPS, 80 बिलियन से ज्यादा ट्रांजिस्टर और 130+ मिलियन लाइन्स ऑफ कोड शामिल हैं। यह सिस्टम Qualcomm Snapdragon 8295 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसमें 24GB रैम और 128GB स्टोरेज की सुविधा है। साथ ही, यह Wi-Fi 6.0, ब्लूटूथ 5.2 और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

BE 6: स्टाइल और स्मार्टनेस का अनोखा मेल

BE 6 में ट्विन 12.3-इंच फ्लोटिंग स्क्रीन दी गई हैं, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए हैं। इन स्क्रीन पर नया MAIA UI सॉफ्टवेयर प्री-इंस्टॉल किया गया है, जिसमें 30 से ज्यादा एप्स पहले से उपलब्ध हैं। यह मॉडल भी Snapdragon 8295 प्रोसेसर, 24GB रैम और 128GB स्टोरेज से लैस है।

यह भी पढ़ें: Auto parts कंपनियों के शेयर पर पैसा लगाने से पहले ये पढ़ लें, पछताना नहीं पड़ेगा

साझा हाई-एंड फीचर्स

दोनों मॉडल्स में कुछ शानदार फीचर्स दिए गए हैं:

  • ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले
  • डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • पैनोरामिक सनरूफ (मल्टी-कलर लाइटिंग पैटर्न के साथ)
  • 16-स्पीकर डॉल्बी एटमॉस हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम
  • लेवल 2 ADAS और 360-डिग्री कैमरा
  • ऑटो पार्क असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
  • 7 एयरबैग्स और वायरलेस चार्जर
  • पॉवर्ड ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन के साथ

महिंद्रा ने इन गाड़ियों में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ लग्ज़री का बेहतरीन तालमेल किया है। यह गाड़ियां न केवल टेक्नोलॉजी में, बल्कि अनुभव में भी एक नई ऊंचाई पर हैं।

First Published - January 8, 2025 | 7:07 AM IST

संबंधित पोस्ट