ऑटोमोबाइल

August Auto Sales: TVS Motor की बिक्री अगस्त में चार प्रतिशत बढ़ी

TVS Motor ने कहा कि दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री अगस्त में सात प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,56,619 इकाई रही, जो अगस्त, 2022 में 2,39,325 इकाई थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 01, 2023 | 5:02 PM IST

टीवीएस मोटर (TVS Motor) की कुल बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 3,45,848 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 3,33,787 इकाई थी।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि कुल दोपहिया वाहन बिक्री अगस्त में पांच प्रतिशत बढ़कर 3,32,110 इकाई रही, जो पिछले साल समान महीने में 3,15,539 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री अगस्त में सात प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,56,619 इकाई रही, जो अगस्त, 2022 में 2,39,325 इकाई थी।

यह भी पढ़ें: August Auto Sales: Tata Motors की वाहन बिक्री अगस्त में मामूली रूप से घटी

बयान के अनुसार, मोटरसाइकिल की अगस्त में बिक्री घटकर 1,53,047 इकाई रह गई, जो पिछले साल अगस्त में 1,57,118 इकाई थी। वहीं, स्कूटर की अगस्त में बिक्री बढ़कर 1,42,502 इकाई हो गई, जो पिछले साल अगस्त में 1,21,866 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब ने अगस्त में अपनी सर्वाधिक 23,887 इकाइयां बेचीं, जबकि पिछले साल अगस्त में आईक्यूब की सिर्फ 4,418 इकाइयों की ही बिक्री हुई थी।

टीवीएस मोटर ने कहा कि तिपहिया वाहनों की बिक्री अगस्त में घटकर 13,738 इकाई रह गई, जो पिछले साल अगस्त में 18,248 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि अगस्त में कुल वाहन निर्यात घटकर 87,515 इकाई रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में 93,111 इकाई था।

यह भी पढ़ें: August Auto Sales: Maruti Suzuki की बिक्री ऑल टाइम हाई पर, अगस्त में बिकी 1,89,082 गाड़ियां

First Published : September 1, 2023 | 5:02 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)