कंपनियां

August Auto Sales: मारुति सुजुकी की बिक्री ऑल टाइम हाई पर, अगस्त में बेचीं 1,89,082 गाड़ियां

Maruti ने पिछले महीने डीलरों को अगस्त में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत अधिक यूनिट भेजीं।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 01, 2023 | 7:54 PM IST

August Auto Sales: वाहन बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी मारुति सुजुकी ने अगस्त में 1,89,082 वाहन बेचे। यह किसी एक महीने में अब तक की सर्वाधिक बिक्री है। कंपनी ने पिछले महीने डीलरों को अगस्त में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत अधिक यूनिट भेजीं। अगस्त 2022 में उसने 1,65,173 यूनिट भेजी थीं।

यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी 

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के गुरुवार को जारी बयान के अनुसार, कुल यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 16 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,56,114 यूनिट रही, जो अगस्त 2022 में 1,34,166 यूनिट थी। अल्टो, एस-प्रेसो जैसी छोटी कार की बिक्री घटकर 12,209 यूनिट रही, जो अगस्त 2022 में 22,162 यूनिट थी।

Also read: August Auto Sales: Toyota ने तोड़े बिक्री के सभी रिकॉर्ड, अगस्त में में बेच डालीं 22,910 कारें

मारुति ने अगस्त में 24,614 यूनिट का निर्यात किया

बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पेक्ट कार की 72,451 यूनिट बेची गईं, जो अगस्त 2022 में 71,557 यूनिट थी। ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रांड विटारा, जिम्नी और एक्सएल6 जैसे MPV यानी मल्टी परप्स व्हीकल वाहनों की अगस्त में 58,746 यूनिट बिकी, जो पिछले वर्ष अगस्त में 26,932 यूनिट थी। MSIL ने कहा कि अगस्त में उसका निर्यात 24,614 इकाई रहा, जो पिछले वर्ष समान माह में 21,481 इकाई था।

First Published : September 1, 2023 | 3:24 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)