Asian Games

Asian Games 2023, Squash: भारत ने पाकिस्तान को दी मात, पुरुष स्क्वाश टीम ने जीता गोल्ड मेडल

Asian Games के लिए आज के हीरो माने जा रहे चेन्नई के अभय सिंह ने अपना संयम बनाए रखा और निर्णायक मुकाबले में नूर जमान को 3-2 से हरा दिया

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 30, 2023 | 4:11 PM IST

भारत ने शनिवार को यहां एशियाई खेलों की पुरुष स्क्वाश टीम स्पर्धा में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। इसके साथ ही भारत की झोली में एशियाई खेल का दसवां गोल्ड आ गया।

आज के हीरो माने जा रहे चेन्नई के अभय सिंह ने अपना संयम बनाए रखा और निर्णायक मुकाबले में नूर जमान को 3-2 से हरा दिया। 25 वर्षीय भारतीय ने दो स्वर्ण पदक अंक बचाए और जीत हासिल कर ली। जीतते ही उन्होंने अपना रैकेट हवा में फेंक दिया।

इससे पहले अनुभवी सौरव घोषाल ने मोहम्मद असीम खान पर 3-0 की जीत से भारत को मुकाबले में वापसी करायी क्योंकि महेश मंगावंकर शुरुआती मैच में इकबाल नासिर से इसी अंतर से हार गये थे। भारत ने इस तरह लीग चरण में पाकिस्तान से मिली शिकस्त का बदला चुकता किया।

अभय सिंह ने जीती बाजी

2 मैच प्वाइंट से पिछड़ने के बाद, सौरव घोषाल ने 1-1 से बराबरी की और इसके बाद भारत के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अभय सिंह ने निर्णायक मैच 3-2 से जीत लिया।

भारत ने आखिरी बार पुरुष टीम स्क्वाश का स्वर्ण 2014 में इंचियोन में खेलों के संस्करण में जीता था, जबकि पाकिस्तानियों ने आखिरी बार 2010 में गुआनझू में स्वर्ण पदक जीता था।

गौरतलब है कि इस समय चल रहे एशियन गेम का आज 7वां दिन है। भारत ने अबतक 10 गोल्ड अपने नाम कर लिया है।

First Published : September 30, 2023 | 3:52 PM IST