Asian Games

Asian Games 2023: भारत के विष्णु सरवनन को पाल नौकायन में मिला ब्रॉन्ज मेडल

दक्षिण कोरिया के जीमिन एचए ने 33 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया । वहीं सिंगापुर के जुन हान रियान लो ने 26 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया ।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 27, 2023 | 1:15 PM IST

भारत के विष्णु सरवनन (Vishnu Saravanan) ने एशियाई खेलों (Asian Games) में बुधवार को पुरूषों की डिंगी आईएलसीए 7 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता । तोक्यो ओलंपिक खेल चुके विष्णु ने 34 नेट स्कोर के साथ 11 रेस की यह स्पर्धा जीती । वह एक अंक से रजत पदक से चूक गए ।

दक्षिण कोरिया के जीमिन एचए ने 33 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया । वहीं सिंगापुर के जुन हान रियान लो ने 26 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया ।

पाल नौकायन में सभी रेस के सबसे खराब स्कोर को कुल अंकों में से घटाकर नेट स्कोर निकाला जाता है । सबसे कम नेट स्कोर वाला विजयी रहता है ।

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में भारत को मिला गोल्ड

विष्णु का कुल स्कोर 48 था और उसकी सबसे खराब रेस आठवीं थी जब वह रिटायर हो गया था । उसके स्कोर से 14 अंक घटाये गए ।

First Published : September 27, 2023 | 1:15 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)