Asian Games

Asian Games 2023: मिक्स डबल squash में भारत का दबदबा, मनगांवकर अंतिम 32 में जीते

पूल ए में दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू की जोड़ी ने जेइजिन यू और हवायिओंग युम की दक्षिण कोरिया की जोड़ी को 22 मिनट में 2-0 (11-2, 11-5) से हराया।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 01, 2023 | 5:30 PM IST

Asian Games 2023 : भारतीय पुरुष टीम के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान का हराकर स्वर्ण पदक जीतने के बाद मिश्रित टीमों ने भी यहां एशियाई खेलों के अपने पूल चरण के मुकाबले जीतकर अच्छी शुरुआत की जबकि पुरूष एकल में महेश मनगांवकर भी अंतिम 32 का मुकाबला जीत गए ।

पूल ए में दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू की जोड़ी ने जेइजिन यू और हवायिओंग युम की दक्षिण कोरिया की जोड़ी को 22 मिनट में 2-0 (11-2, 11-5) से हराया।

यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: अमलान बोरगोहेन पुरुष 200 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में

दीपिका और संधू ने बाद में पाकिस्तान के मेहविश अली और नूर जमां को 11 . 4, 11 . 1 से मात दी । अनाहत सिंह और अभय सिंह की जोड़ी ने भी 15 मिनट चले पूल डी के मैच में डेविड विलियम पेलिनो और वोने एलिसा डालिडा की फिलिपीन्स की जोड़ी को 2-0 (11-7, 11-5) से शिकस्त दी।

अगले मैच में उन्होंने पाकिस्तान की सादिया गुल और फरहान जमां को 11 . 3, 11 . 2 से हराया । भारत का सामना अब पूल डी में दो अक्टूबर को थाईलैंड से और पूल ए में तीन अक्टूबर को जापान से होगा ।

पुरूष एकल में मनगांवकर ने फिलीपींस के जोनाथन रेयेस को 11 . 8, 11 . 4, 11 . 2 से हराया ।

First Published : October 1, 2023 | 5:30 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)