RSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारी
अन्य समाचार आनंद की निगाहें विश्राम के बाद वापसी करने पर
'

आनंद की निगाहें विश्राम के बाद वापसी करने पर

PTI

- November,17 2013 3:13 PM IST

चेन्नई, 17 नवंबर : भाषा : गत चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के हाथों से खिताब निकल रहा है और उन्हें वापसी करने के लिये एकजुट होकर नार्वे के मैग्नस कार्लसन के खिलाफ विश्व शतरंज चैम्पियनशिप मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने होंगे।

अभी तक 4 . 2 का स्कोर कार्लसन के पक्ष में है और महज छह बाजियां खेली जानी बाकी हैं। नार्वे का यह युवा खिलाड़ी अपनी पहली विश्व चैम्पियनशिप में अपना पहला खिताब जीतने के लिये पटरी पर चल रहा है।

कार्लसन ने अभी तक मैच में दबदबा बनाये रखा है और आनंद को अगर बचे हुए मैचों में बने रहना है तो उन्हें दमखम वाला प्रदर्शन करना होगा। कार्लसन को अगले छह मैचों में खुद को साबित करने के लिये केवल 2.5 अंक की जरूरत है।

चैम्पियनशिप का आरंभ उम्मीद के मुताबिक हुआ लेकिन किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि आनंद इतनी आसानी से हार मान लेंगे। गत चैम्पियन खिलाड़ी दबाव महसूस कर रहा है और पिछली दो हार से निश्चित रूप से उनका मनोबल गिरेगा ही।

कार्लसन ने प्रबल दावेदार के रूप में शुरूआत की और वह अभी तक इस पर कायम हैं। शतरंज देखने वाला हर कोई उनकी शैली से वाकिफ है, जो लंबी और थकाने वाली चाल से मुकाबला पेचीदा बना देते हैं और फिर अपने प्रतिद्वंद्वी को गलतियां करने पर मजबूर कर देते हैं।

जारी भाषा

नननन

संबंधित पोस्ट