सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी, MCX पर चेक करें आज का भावICC Women’s World Cup: विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत बोलीं- यह जीत टीम की हर सदस्य की हैभारत में पेट्रोल की खपत ने तोड़े रिकॉर्ड, पर डीजल की बिक्री कम क्योंकैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनत्योहारी उछाल खत्म! बैंक लोन में अचानक आई बड़ी गिरावट- जानिए क्योंबजट से पहले बढ़ी हलचल – उद्योग जगत ने सरकार के सामने रखीं ये बड़ी मांगेचीन के झटके के बाद भारत का बड़ा कदम- अब खुद बनाएगा बिना रेयर अर्थ वाली EV मोटरबिहार की सियासत में मखाने की ताकतछत्तीसगढ़ के ढाई दशक: राज्य जिसने सोने जैसी मिट्टी पाई, पर अब भी अमीरी-गरीबी की खाई नहीं पाट सकाM&A फंडिंग पर RBI की रोक! जानिए क्यों बैंकों की राह में खड़ी है ‘संवेदनशील क्षेत्र’ की दीवार
अन्य समाचार अमेरिका के टॉय हाल ऑफ फेेम में भारत की शतरंज शामिल
'

अमेरिका के टॉय हाल ऑफ फेेम में भारत की शतरंज शामिल

PTI

- November,08 2013 1:53 PM IST

बोर्ड पर बने काले सफेद खानों में मोहरों के जरिये खेले जाने वाले शतरंज के खेल ने यह उपलब्धि कल एक समारोह में न्यूयार्क स्थित द स्ट्रांग इन रोचेस्टर में हासिल की जहां उसे यूएस नेशनल टॉय हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया। निश्चित रूप से यह शतरंज की बढती लोकप्रियता का परिचायक है।

आज की तारीख तक अपने तरह के अनूठे हाल ऑफ फेम में 53 खेल खिलौने शामिल किए जा चुके हैं जिनमें बार्बी, फ्रिस्बी, हॉट व्हील्स, जिगसॉ पज़ल, एलईजीओ, मोनोपोली, ताश, रोलर स्केट्स और टेडीबियर शामिल हैं।

क्यूरेटर निकोलस रिकेट्स ने प्रेस ट्रस्ट को बताया हमें इस बात की खुशी है कि शतरंज को आखिरकार नेशनल टॉय हाल ऑफ फेम में जगह मिल ही गई। शतरंज की उत्पत्ति भारत में लड़ाई के खेल चतुरंगा के तौर पर हुई थी।

उन्होंने बताया कि हाल ऑफ फेम ज्यादा पुराना संस्थान नहीं है और उसमें पुराने खेल खिलौनों को शामिल किया जा रहा है लेकिन शतरंज दुनिया भर में लोकप्रिय खेल है।

संबंधित पोस्ट