सोने-चांदी के वायदा भाव में तेजी, MCX पर चेक करें आज का भावICC Women’s World Cup: विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत बोलीं- यह जीत टीम की हर सदस्य की हैभारत में पेट्रोल की खपत ने तोड़े रिकॉर्ड, पर डीजल की बिक्री कम क्योंकैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनत्योहारी उछाल खत्म! बैंक लोन में अचानक आई बड़ी गिरावट- जानिए क्योंबजट से पहले बढ़ी हलचल – उद्योग जगत ने सरकार के सामने रखीं ये बड़ी मांगेचीन के झटके के बाद भारत का बड़ा कदम- अब खुद बनाएगा बिना रेयर अर्थ वाली EV मोटरबिहार की सियासत में मखाने की ताकतछत्तीसगढ़ के ढाई दशक: राज्य जिसने सोने जैसी मिट्टी पाई, पर अब भी अमीरी-गरीबी की खाई नहीं पाट सकाM&A फंडिंग पर RBI की रोक! जानिए क्यों बैंकों की राह में खड़ी है ‘संवेदनशील क्षेत्र’ की दीवार
अन्य समाचार उत्तर प्रदेश में होगा भारत-वेस्टइंडीज श्रृंखला का एक मैच : खेल मंत्री
'

उत्तर प्रदेश में होगा भारत-वेस्टइंडीज श्रृंखला का एक मैच : खेल मंत्री

PTI

- October,15 2013 2:23 PM IST

राय ने आज भाषा से बातचीत में कहा कि अगले महीने भारत और कैरेबियाई टीम के बीच होने वाले तीन एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रंृखला का एक मुकाबला उत्तर प्रदेश में होगा। इसके लिये उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच बातचीत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि एसोसिएशन अब सूबे में क्रिकेट सम्बन्धी गतिविधियों के लिये सक्रिय रहेगी। इस सिलसिले में उसका राज्य सरकार से करार हो गया है और वह प्रतिवर्ष एक करोड़ रुपए सरकार को देगी। इसके अलावा वह खेल गतिविधियों से होने वाले फायदे का एक चौथाई हिस्सा भी देगी।

राय ने बताया कि वर्ष 2015 के राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तर प्रदेश में होगा। इसके लिये हाल में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी। इन खेलों के आयोजन के बजट के लिये जल्द राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सूबे के ग्रेटर नोएडा, सैंफई तथा लखनउ समेत पांच जगहों पर राष्ट्रीय खेल स्पद्र्धाएं आयोजित की जाएंगी।

राय ने बताया कि प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन वर्ष 2009 में ही होना था लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने ऐसा होने नहीं दिया।

भाषा सं. सलीम

संबंधित पोस्ट