कांग्रेस और कंेद्र सरकार पर राज्य के विभाजन का फैसला मनमाने तरीके से लेने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सीमांध्र क्षेत्र में अव्यवस्था बनी हुई है और लोगों का राजनीतिक व्यवस्था पर से विश्वास उठने लगा है।
नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा, वे :कांग्रेस पार्टी: आंध्र प्रदेश के मुद्दे से पार्टी के आंतरिक मामले की तरह निपट रहे हैं। वे राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं, ना कि शासन या राज्य या जनता से । वे सबकुछ राजनीति के लिहाज से बोल रहे हैं। हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं।