राज्य सरकार ने पिछले महीने सेल को खनन लीज दी थी। यह खान 871 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली है और इसमें अनुमानित कुल भंडार लगभग 15 करोड़ टन है।
सेल के चेयरमैन सी एस वर्मा ने कहा, े हमारी योजना इस खान से 50 लाख टन प्रति वर्ष उत्पादन तथा 20 लाख टन सालाना क्षमता वाला पेलेट कारखाना लगाने की है। े कंपनी इसमें लगभग 700-800 करोड़ रपये का निवेश करेगी।
उन्होंने कहा कि सेल राजस्थान सरकार से आशय पत्र मिलने के बाद दूसरी अनुमतियां हासिल करेगी और खान से उत्पादन अगले तीन चार साल में शुरू होने की संभावना है।
सेल अपनी इस्पात विनिर्माण क्षमता को अगले साल से 2.4 करोड़ टन सालाना कर रही है और भीलवाड़ा खान से उसे अपनी बढ़ी लौह अयस्क मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। यह क्षमता फिलहाल 1.4 करोड़ टन की है।
सेल को कभी भी लौह अयस्क संबंधी दिक्कत नहीं हुई है वह अपनी जरूरतों को अपने घरेलू संसाधनों से ही पूरा करती है। पिछले साल सेल ने 1.34 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था।
भाषा