बांग्लादेश के गृह मंत्री मोहिउद्दीन खान आलमगीर ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ आज यहां राष्ट्रपति भवन में हुई मुलाकात के समय यह उम्मीद जतायी।
एक सरकारी विग्यप्ति में कहा गया कि बांग्लादेश के गृह मंत्री ने शिंदे के साथ हुई अपनी बातचीत से राष्ट्रपति को अवगत कराया और विचार विमर्श पर संतोष जताया।
आलमगीर की इस हफ्ते के शुरू में शिंदे से मुलाकात हुई थी। उन्होंने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से भी बातचीत की थी।
अगले माह शिंदे की यात्रा के दौरान ढाका में प्रत्यर्पण संधि सहित दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
प्रणब ने इस बात की सराहना की कि बांग्लादेश सरकार ने अपने देश की स्वतंत्रता में उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करने का फैसले का स्वागत किया।