एक नये अध्ययन में कहा गया है कि खून में पाये जाने वाले वसा
डेली मेल की खबर के अनुसार, पत्रिका न्यूरोलाजी में छपे शोध में पाया गया कि सेरामाइड की बढी हुई मात्रा का अल्जाइमर रोग के बढते खतरे से संबंध होता है।
शोधकर्ताओं ने वसा का पता लगाने के लिए लगभग 70 साल की मनोरोग से मुक्त 99 महिलाओं का परीक्षण किया। वसा का यह प्रकार सूजन जैसी परेशानियों को कारण बनता है।
शोधकर्ताओं ने इन महिलाओं के सेरामाइड के स्तर के हिसाब से उन्हें तीन वर्गों में बांटा और उन पर नौ साल तक नजर रखी।
इन 99 में से 27 महिलाओं में मनोरोग विकसित हुआ जिसमें से 18 का संभवत: अल्जाइमर का इलाज चल रहा है।
अध्ययन में पाया गया कि जिन महिलाओं में सेरेमाइड का सबसे ज्यादा स्तर पाया गया उनमें कम स्तर के सेरामाइड वाले लेागों की तुलना में अल्जाइमर होने की आशंका दस गुना ज्यादा थी।
इस बीच, मेलबर्न मंे एक अन्य शोध में पाया गया कि अल्जाइमर रोग से पीडि़त लोगों की याद्दाश्त सुधारने में पौष्टिक पेयपदार्थ मदद कर सकते हैं।
हालांकि अल्जाइमर सोसायटी ने चेताया है कि इस बीमार का प्रभाव कम करने में व्यायाम बेहतर विकल्प है।
भाषा