जापान का एच...2 बी रॉकेट आज आवश्यक साजो सामान लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र
जापान एरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी :जाक्सा: द्वारा जारी तस्वीरों के अनुसार रॉकेट स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजकर छह मिनट पर दक्षिणी द्वीप तानेगाशिमा से रवाना हुआ ।
करीब 15 मिनट बाद रॉकेट ने मालवाहक वाहन कोनोतोरी को अपने से अलग कर दिया जो अंतरिक्ष में किए जाने वाले प्रयोगौं के लिए आहार, कपड़े और उपकरण लेकर गया है ।
जाक्सा के अधिकारियों ने प्रक्षपेण को सफल घोषित किया । अंतरिक्ष केंद्र में जपानी अंतरिक्ष यात्री अकिहिको होशिदे ठहरे हुए हैं ।