सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया 31 जुलाई को 1,700 करोड़ रुपये के विस्फोटक के ठेकों को अंतिम रूप दे सकती है। कंपनी अपनी अनुषंगियों की खनन जरूरतें पूरी करने के लिए विस्फोटकों की खरीद करती है।
कंपनी के एक उच्च अधिकारी ने प्रेट्र को बताया, अगले तीन साल के लिए 1,700 करोड़ रुपये मूल्य के विस्फोटकों की आपूर्ति के लिए सफल बोलीकर्ताओं की सूची कंपनी के निदेशक मंडल के समक्ष मंजूरी के लिए रखी जाएगी।
कोल इंडिया के निदेशक मंडल की बैठक 31 जुलाई को प्रस्तावित है। इससे पहले, 5 जुलाई और 10 जुलाई को निदेशक मंडल की बैठक टाल दी गई थी।
उन्होंने कहा, ईंधन आपूर्ति समझौतों पर निर्णय के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सूचना मिलने में विलंब के अलावा विस्फोटक की आपूर्ति के लिए सफल बोलीकर्ताओं की सूची को अंतिम रूप देने में विलंब के चलते भी पिछली बैठकें टाल दी गईं।