विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर से तकरीबन 4 किलोमीटर दूर बैजू बिगहा गांव में होटल रॉयल रेसीडेंस के निकट से आज दोपहर एक सिलेंडर बम बरामद किया गया। आतंकवादी हमले में महाबोधि मंदिर को निशाना बनाया गया था।
उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्कि्रय कर दिया।
इससे पहले आज सुबह पुलिस ने तेरेगा मठ के निकट से एक सिलेंडर बम बरामद किया था। दूसरा बम महाबोधि मंदिर के निकट 80 फुट उंची भगवान बुद्ध की प्रतिमा के निकट से बरामद किया गया था।