कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल समान तिमाही में 13.21 करोड़ रु रहा था। कंपनी ने कहा है कि इस दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 704.47 करोड़ रु हो गई। इसी तरह 2012-13 में कंपनी का एकीकृत कर बाद मुनाफा 136 प्रतिशत बढ़कर 263.18 करोड़ रुपये हो गया।