कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 55 टन सोना तथा 15 टन चांदी की रिफाइनरी की थी।
उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम में एमएमटीसी पंप इंडिया लि. के प्रबंध निदेशक राजेश खोसला ने संवाददाताओं से कहा, हमने चालू वित्त वर्ष में 100-100 टन सोना और चांदी रिफाइनरी का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने कहा कि कंपनी 100 टन सोना आयात करेगी और इस साल उसकी अपनी पूर्ण रिफाइनिंग क्षमता के उपयोग की योजना है।
स्विट्जरलैंड के पीएएमपी एसए के साथ मिलकर गठित एमएमटीसी पंप की 100 टन सोना तथा 600 टन चांदी रिफाइनिंग करने की क्षमता है।