Q2 Results: आदित्य बिड़ला समूह की होल्डिंग कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में शुद्ध आय में दमदार इजाफा हुआ है। सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 76 फीसदी बढ़कर 553 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की मुनाफे को सीमेंट और रसायन कारोबार में उच्च लाभप्रदता और पेंट्स एवं बीटुबी ई-कॉमर्स सहित नए जमाने के क्षेत्रों में निरंतर वृद्धि से बल मिला है। तिमाही के दौरान समेकित राजस्व 17 फीसदी बढ़कर 39,900 करोड़ रुपये हो गया, जिसे निर्माण सामग्री और रसायनों में मजबूत प्रदर्शन से बल मिला है। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में समेकित एबिटा 29 फीसदी बढ़कर 5,217 करोड़ रुपये रहा। स्टैंडअलोन राजस्व भी रिकॉर्ड 9,610 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले के मुकाबले 26 फीसदी अधिक है। इसका प्रमुख कारण कंपनी के पेंट कारोबार और बीटुबी ई-कॉमर्स क्षेत्रों में तेजी के साथ-साथ सेल्युलोसिक फाइबर और केमिकल्स खंडों में मजबूती रही।
कंपनी के मुनाफे सीमेंट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक, बिड़ला ओपस पेंट्स और बिड़ला पाइवट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे निर्माण सामग्री खंड से बल मिला है, जिसने 22,253 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो एक साल पहले के मुकाबले 28 फीसदी की वृद्धि है। इसके अलावा, एबिटा 55 फीसदी बढ़कर 2,950 रुपये करोड़ हो गया। अल्ट्राटेक को बुनियादी ढांचे की मांग का फायदा मिली और समीक्षाधीन तिमाही में सीमेंट की बिक्री 6.9 फीसदी बढ़ गई। कंपनी के पेंट कारोबार ने 10,000 से अधिक शहरों में अपना वितरण बढ़ाया और अक्टूबर 2025 तक 1,332 एमएलपीए की कुल स्थापित क्षमता तक पहुंच गया।
बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी फॉर्मूलेशन कंपनी और अमेरिकी बाजार की प्रमुख निर्यातक सन फार्मास्यूटिकल्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में राजस्व 8.93 फीसदी बढ़कर 14,478 करोड़ रुपये रहा। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 2.56 फीसदी बढ़कर 3,118 करोड़ रुपये रहा, जिसे भारत, उभरते बाजारों और विश्व के अन्य तेजों में वृद्धि से बल मिला है। दूसरी ओर, अमेरिकी राजस्व में 4.1 फीसदी की कमी आई है। हालांकि, कंपनी के नतीजे ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर रहे हैं।
ब्लूमबर्ग के विश्लेषकों ने 2,881 करोड़ रुपये के समायोजित शुद्ध आय के साथ 14,244 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान जाहिर किया था। अमेरिकी कारोबार में अनिश्चितता की आशंका के बीच कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर में मामूली गिरावट दर्ज की गई। दुनिया भर में इनोवेटिव दवाओं (जिन्हें पहले विशेष दवाओं के रूप में जाना जाता था) की बिक्री 16.4 फीसदी बढ़कर 33.3 करोड़ डॉलर रही और यह कुल बिक्री का 20.2 फीसदी है। पहली छमाही में वैश्विक नवीन दवाओं की बिक्री 64.4 करोड़ डॉलर रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 16.6 फीसदी अधिक है। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान लेक्सेलवी को अमेरिका में गंभीर एलोपेसिया एरीटा के इलाज के लिए पेश किया गया और सन फार्मा ने दावा किया कि इसे चिकित्सकों और रोगियों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है।
एयर कंडीशनर और वाणिज्यिक रेफ्रिजरेशन प्रणाली विनिर्माता ब्लू स्टार लिमिटेड का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 2.83 प्रतिशत बढ़कर 98.78 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसे विस्तारित मानसून अवधि और कंप्रेसर-आधारित शीतलन उत्पादों के लिए जीएसटी स्लैब में युक्तिकरण के कारण बिक्री चैनल में व्यवधान जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। ब्लू स्टार लिमिटेड की एक नियामकीय सूचना के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 96.06 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 9.3 प्रतिशत बढ़कर 2,422.37 करोड़ रुपये हो गई।
एम्बेसी ऑफिस पार्क्स रीट की चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध परिचालन लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 927 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 1,124 करोड़ रुपये हो गया। एम्बेसी ऑफिस पार्क्स मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मंडल ने बैठक में इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए यूनिटधारकों को 6.51 रुपये प्रति यूनिट के वितरण की घोषणा की।
जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान प्रोक्टर ऐंड गैंबल हेल्थ (पीऐंडजी हेल्थ) का शुद्ध लाभ 8 प्रतिशत बढ़कर 89 करोड़ रुपये हो गया, जबकि उसकी बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 319 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने कहा कि सितंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान उसकी बिक्री उसके ब्रांड के आधार और नए नवोन्मेष के प्रति ग्राहकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया की वजह से बढ़ी है।
बैटरी और फ्लैशलाइट बनाने वाली कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एकीकृत आधार पर 7.91 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज हुआ है। यह घाटा कर्मचारियों को अनुग्रह राशि के भुगतान और मध्यस्थता कार्यवाही के निपटान के रूप में असाधारण खर्चों के कारण हुआ। बर्मन परिवार द्वारा प्रवर्तित फर्म की एक नियामकीय सूचना के अनुसार कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में 29.56 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 160 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 138 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। आरबीएल बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,458 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में 1,064 करोड़ रुपये थी। बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 1,109 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जबकि एक साल पहले यह 865 करोड़ रुपये थी।
स्टाफिंग कंपनी टीमलीज सर्विसेज का सितंबर, 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान एकीकृत शुद्ध मुनाफा एक साल पहले की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़कर 27.52 करोड़ रुपये हो गया। टीमलीज़ सर्विसेज़ ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 24.58 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 8.41 प्रतिशत बढ़कर 3,032.07 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 2,796.83 करोड़ रुपये था।
मदरसन सूमी वायरिंग इंडिया का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 8.55 प्रतिशत बढ़कर 165 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 152 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। मदरसन सूमी वायरिंग इंडिया ने बयान में कहा कि सितंबर तिमाही में उसका राजस्व बढ़कर 2,762 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,326 करोड़ रुपये था। मदरसन सूमी वायरिंग इंडिया के चेयरमैन विवेक सी. सहगल ने कहा, ‘उद्योग में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की हमारी क्षमता हमारे ग्राहकों के हम पर भरोसे और हमारी टीमों के समर्पण का प्रमाण है। हमारी नई परियोजनाओं का विस्तार कार्य प्रगति पर है और यह हमारे ग्राहकों की आईसीई और ईवी कार्यक्रम की विस्तार योजनाओं के अनुरूप है।’
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएमएल का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 5.8 प्रतिशत घटकर 48.03 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 51.03 करोड़ रुपये रहा था। बीईएमएल ने बुधवार को बयान में कहा कि जुलाई-सितंबर अवधि में उसकी एकीकृत आय सालाना आधार पर 874.70 करोड़ रुपये से घटकर 846.13 करोड़ रुपये रह गई। बीईएमएल रक्षा, रेल और खनन जैसे प्रमुख क्षेत्रों को सेवाएं प्रदान करती है।
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई नोवेलिस इंक का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 26.3 प्रतिशत बढ़कर 16.3 करोड़ डॉलर हो गया है। कंपनी की पिछले वर्ष इसी तिमाही में 12.9 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की शुद्ध बिक्री बढ़कर 474.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 429.5 करोड़ डॉलर थी। कंपनी ने कहा कि शुद्ध बिक्री में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई। एल्युमीनियम की औसत कीमतों में वृद्धि इसकी मुख्य वजह रही। नोवेलिस इंक एक अग्रणी टिकाऊ एल्युमीनियम समाधान प्रदाता है। एल्युमीनियम ‘रोलिंग’ और ‘रीसाइक्लिंग’ में विश्व में अग्रणी है।
लॉजिस्टिक सेवा प्रदाता डेलिवरी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 50.49 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 10.20 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर में डेलिवरी की कुल आय 14.81 प्रतिशत बढ़कर 2,651.53 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,309.33 करोड़ रुपये थी।
आरपी-संजीव गोयनका समूह की इकाई सारेगामा इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि 30 सितंबर, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृतत शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर दो प्रतिशत घटकर 43.8 करोड़ रुपये रह गया। पिछले साल की इसी अवधि में यह 44.9 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि वीडियो सामग्री खंड में भारी गिरावट के कारण परिचालन से राजस्व पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 241.8 करोड़ रुपये से पांच प्रतिशत घटकर 230 करोड़ रुपये रह गया।
बिस्किट बनाने वाली ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 23.1 फीसदी बढ़ गया। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। कंपनी के मुनाफे को एक साल पहले के मुकाबले बढ़ती कीमतों और स्थिर बिक्री से बल मिला है। मैरी गोल्ड और बॉर्बन बिस्किट बेचने वाली इस कंपनी ने 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 6.54 अरब रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि एक साल पहले यह 5.31 अरब रुपये था। रॉयटर्स
बिस्किट की प्रमुख कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने पांच साल के लिए रक्षित हर्गवे को कंपनी का मुख्य कार्य अधिकारी और कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। यह नियुक्ति कंपनी के सदस्यों की मंजूरी पर निर्भर करेगी। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है। उनकी नियुक्ति 15 दिसंबर को कंपनी में उनके शामिल होने की तिथि से प्रभावी होगी और कंपनी के सदस्यों की मंजूरी के अधीन होगी। हर्गवे इससे पहले आदित्य बिड़ला समूह की पेंट कंपनी बिड़ला ओपस में मुख्य कार्य अधिकारी रह चुके हैं।