आज का अखबार

नॉर्टन मोटरसाइकल्स ने उतारी 4 नई बाइक

नॉर्टन मोटरसाइकल्स के मुख्य विपणन अधिकारी क्रिस्टोफ होहमैन ने कहा, ‘नॉर्टन मोटरसाइकल्स ब्रिटिश मोटरसाइकिलिंग की सबसे समृद्ध और सबसे प्रतिष्ठित विरासतों में से एक है।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- November 04, 2025 | 10:23 PM IST

प्रतिष्ठित ब्रिटिश मोटरसाइकल ब्रांड नॉर्टन मोटरसाइकल्स (Norton Motorcycles) (जो अब टीवीएस मोटर कंपनी के स्वामित्व में है) ने मंगलवार को अपनी महत्त्वाकांक्षी ‘रीसर्जेंस’ स्ट्रैटजी पर आगे बढ़ते हुए इटली के मिलान में दुनिया के सबसे लोकप्रिय दोपहिया सालाना ऑटो शो ईआईसीएमए (इंटरनैशनल मोटरसाइकल एसोसिएशन) में चार नई बाइकों – मैंक्स आर, मैंक्स, एटलस और एटलस जीटी का प्रदर्शन किया।

‘रीसर्जेंस’ स्ट्रैटजी एक दीर्घावधि दृष्टिकोण है जो टीवीएस मोटर कंपनी (टीवीएस) द्वारा अप्रैल 2020 में नॉर्टन मोटरसाइकल्स का अधिग्रहण करने के बाद से किए गए पर्याप्त निवेश पर आधारित है।
उम्मीद है कि ये नई बाइक 2026 की पहली छमाही के दौरान ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएंगी।

नॉर्टन मोटरसाइकल्स के मुख्य विपणन अधिकारी क्रिस्टोफ होहमैन ने कहा, ‘नॉर्टन मोटरसाइकल्स ब्रिटिश मोटरसाइकिलिंग की सबसे समृद्ध और सबसे प्रतिष्ठित विरासतों में से एक है। यह नाम साहसी इंजीनियरिंग, रेसिंग में सफलता और चुनौतीपूर्ण पुनर्निर्माण का पर्याय है। इसका 127 साल का इतिहास नॉर्टन के कायाकल्प का आधार है। यह नवाचार की एक ऐसी गौरवशाली विरासत है जो हमेशा हमारे डीएनए का हिस्सा रहेगी।’

नॉर्टन का वाणिज्यिक रूप से ध्यान अपने पारंपरिक गढ़ों – ब्रिटेन, यूरोप और अमेरिका में पुनः स्थापित होने पर है, साथ ही भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया में टीवीएस की घरेलू बाजार की ताकत को विकसित करना है।

First Published : November 4, 2025 | 10:17 PM IST