आज का अखबार

IPL Mega Auction 2025: रॉयल चैलेंजर्स ने भुवनेश्वर को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा

दूसरे दिन की शीर्ष 10 बोलियों में छह तेज गेंदबाजों पर लगीं। दूसरी सबसे बड़ी बोली दीपक चाहर पर लगी, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

Published by
रोशिनी शेखर   
Last Updated- November 26, 2024 | 8:56 AM IST

IPL Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी के दूसरे दिन टीमों ने गेंदबाजों पर जमकर पैसा खर्च किया। भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। नीलामी के दूसरे दिन यह सबसे बड़ी बोली रही।

दूसरे दिन की शीर्ष 10 बोलियों में छह तेज गेंदबाजों पर लगीं। दूसरी सबसे बड़ी बोली दीपक चाहर पर लगी, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

दो साल से अधिक समय से भारतीय टीम से बाहर कुमार के अनुभव ने ही आईपीएल टीमों को लुभाया। आईपीएल के अगले सत्र से पहले 35 वर्ष के होने वाले भुवनेश्वर ने 287 टी20 मैचों में 300 विकेट लिए हैं।

उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन नीलामी के समीकरण ऐसे हैं कि हर टीम को कम से कम तीन भारतीय तेज गेंदबाज चाहिए और इतने ज्यादा गेंदबाज नीलाम नहीं हो रहे। इसी वजह से भुवनेश्वर, चोटों से प्रभावित रहने वाले दीपक चाहर, टेस्ट रिजर्व मुकेश कुमार (दिल्ली कैपिटल्स द्वारा आरटीएम में आठ करोड़ रुपये) को अच्छे दाम मिले।

आकाश दीप को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आठ करोड़ रुपये में खरीदा। चाहर और भुवनेश्वर दोनों पावरप्ले में गेंद को स्विंग करा लेते हैं। वहीं मुकेश डैथ ओवरों में अच्छे यॉर्कर डालने के लिए मशहूर हैं।

स्पिन गेंदबाजी में माहिर ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। तुषार देशपांडे को राजस्थान रॉयल्स ने सात करोड़ रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी फाफ डु प्लेसी और वेस्टइंडीज के रोवमैन पावेल को क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो करोड़ रुपये और 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा। दक्षिण अफ्रीका के मार्को जैनसन को पंजाब किंग्स ने सात करोड़ रुपये में खरीदा।

पिछली बार 18 करोड़ रुपये में बिके इंग्लैंड के सैम करन को चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा। हार्दिक पंड्या के भाई कृणाल पंड्या को आरसीबी ने पांच करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। नीतीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने चार करोड़ 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

First Published : November 26, 2024 | 8:52 AM IST