आज का अखबार

ZEE ने सोनी से की विलय समयसीमा बढ़ाने की मांग

संस्थापकों के पास अब ज़ी की 4 फीसदी हिस्सेदारी है और प्रवर्तक इकाइयों का कर्ज चुकता करने के लिए उन्हें अपनी हिस्सदारी घटानी पड़ी थी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 17, 2023 | 10:10 PM IST

ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने रविवार को जापान की सोनी कॉरपोरेशन से कहा कि वह ज़ी व सोनी इंडिया की विलय योजना को प्रभावी करने वाली जरूरी तारीख को आगे बढ़ाए। पहले दोनों कंपनियों के बीच विलय जोजना की समयसीमा 21 दिसंबर तय हुई थी।

ZEE व सोनी के बीच विलय के बाद बनने वाली कंपनी के प्रबंधन ढांचे पर बातचीत हो रही है और ज़ी के संस्थापक पुनीत गोयनका को विलय के बाद बनने वाली इकाई का प्रबंध निदेशक व सीईओ नियुक्त करने की मांग कर रहे हैं।

संस्थापकों के पास अब ज़ी की 4 फीसदी हिस्सेदारी है और प्रवर्तक इकाइयों का कर्ज चुकता करने के लिए उन्हें अपनी हिस्सदारी घटानी पड़ी थी।

लेकिन मीडिया की खबरों में कहा गया है कि सोनी विलय के बाद बनने वाली इकाई में गोनयका को एमडी नियुक्त करने को लेकर चिंतित है क्योंकि उनके खिलाफ नियामकीय जांच चल रही है। ब्लूमबर्ग ने यह खबर दी है।

ज़ी की तरफ से समयसीमा के विस्तार का अनुरोध उस घटनाक्रम के एक दिन बाद देखने को मिला है जिसमें ज़ी एंटरटेनमेंट के दो स्वतंत्र निदेशक कंपनी के बोर्ड में दोबारा नियुक्त नहीं हो पाए। सशा मीरचंदानी और विवेक मेहरा जरूरी मत पाने में नाकाम रहे।

कंपनी ने एक्सचेंज को भेजी सूचना में ये बातें कही है। शुक्रवार को ज़ी एंटरटेनमेंट का सेयर 8.9 फीसदी तक टूट गया था, इसकी वजह 21 दिसंबर की समयसीमा से पहले सौदे की भविष्यवाणी को लेकर कयास थी।

First Published : December 17, 2023 | 10:04 PM IST