आज का अखबार

यूरोपीय बाजारों के लिए टीवीएस मोटर का Emil Frey के साथ करार

वाहनों की पेशकश के लिए फ्रांस पहला देश होगा, जहां टीवीएस मोटर के मॉडलों की पूरी रेंज (आईसीई व ईवी मॉडल समेत) होगी और यह जनवरी 2024 से उपलब्ध होने लगेंगे।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 16, 2023 | 10:01 PM IST

दोपहिया व तिपहिया बनाने वाली अग्रणी वैश्विक वाहन निर्माता टीवीएस मोटर (TVS Motor) कंपनी ने गुरुवार को यूरोप में प्रवेश का ऐलान किया और इसके लिए कंपनी ने आयात व वितरण के लिए एमिल फ्रे (Emil Frey) संग करार पर हस्ताक्षर किए हैं। एमिल फ्रे 100 साल पुरानी कंपनी है और ऑटोमोटिव वितरण में अग्रणी नाम है।

यूरोप में टीवीएस के जो वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे, उनमें टीवीएस ज्यूपिटर 124, टीवीएस एनटीओआरक्यू, टीवीएस रेडर, टीवीएस आईक्यूब एस, टीवीएस एक्स, टीवीएस रोनिन, टीवीएस अपाचे आरआर 310 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 शामिल हैं।

दोनों कंपनियों की योजना आपसी सहयोग से चुनिंदा ईयू बाजारों में वितरण व्यवस्था के जरिये प्रवेश की है। इसके तहत उन देशों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां दोपहिया की मजबूत मांग है और एमिल फ्रे का बुनियादी ढांचा व संसाधन वितरण नेटवर्क बनाने के लिए मददगार होगा।

वाहनों की पेशकश के लिए फ्रांस पहला देश होगा, जहां टीवीएस मोटर के मॉडलों की पूरी रेंज (आईसीई व ईवी मॉडल समेत) होगी और यह जनवरी 2024 से उपलब्ध होने लगेंगे।

First Published : November 16, 2023 | 10:01 PM IST