facebookmetapixel
SBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करारटैक्स डिपार्टमेंट ने ईमेल कर बड़े ट्रांजेक्शन और प्रॉपर्टी डील पर संदेह जताया है? जानें ऐसी स्थिति में क्या करेंचीन चुपचाप बना रहा दुनिया की सबसे ताकतवर चिप मशीन, जानिए अंदर की कहानीअब पर्स रखने की जरूरत नहीं! गूगल पे ने पहला UPI-पावर्ड डिजिटल क्रेडिट कार्ड किया लॉन्च, ऐसे करेगा कामKotak Nifty Next 50 ETF: नए ब्लूचिप शेयर लॉन्ग टर्म में बनाएंगे वेल्थ! NFO में ₹5000 के निवेश शुरू

निवेश से दमकेगी Shalimar Paints, पहले चरण में करेगी 200 करोड़ रुपये का निवेश

देश में अपना कारोबार बढ़ाने के साथ कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में पैठ बनाने की भी योजना बना रही है।

Last Updated- August 10, 2023 | 11:07 PM IST
Big companies betting in paint sector, seeing new opportunities for development

कई दशक की सुस्ती के बाद देश की सबसे पुरानी पेंट कंपनी शालीमार पेंट्स (Shalimar Paints) अपनी चमक-दमक फिर से हासिल करने का सफर शुरू कर रही है। संयंत्र का बुनियादी ढांचा विकसित करना, अनुसंधान एवं विकास क्षमता में विस्तार करना और आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करना वे प्रमुख लक्ष्य क्षेत्र हैं, जिनसे सजावटी और औद्योगिक खंडों में उत्पाद सुधार की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पैठ बनाने की भी योजना बनाई जा रही है।

तकरीबन दो दशकों तक शालीमार शिथिल रही, लेकिन शालीमार पेंट्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी अशोक गुप्ता कहते हैं कि अब चीजें बदल रही हैं। हमने संयंत्रों को पूरी तरह से आधुनिक बनाने का लक्ष्य बनाया है।

पहले चरण में 200 करोड़ रुपये का निवेश

योजना के पहले चरण में 200 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जो वित्त वर्ष 2025 तक पूरा किया जाएगा। गुप्ता ने कहा कि आधुनिकीकरण और स्वचालन से क्षमता भी बढ़ेगी। क्षमता प्रति माह 6,000 केएल (किलो लीटर) से बढ़कर 26,000 केएल हो जाएगी।

इसके विनिर्माण संयंत्र सिकंदराबाद (उत्तर प्रदेश), चेन्नई (तमिलनाडु), नासिक (महाराष्ट्र) में हैं। लेकिन शालीमार का सफर वर्ष 1902 में पश्चिम बंगाल के हावड़ा से शुरू हुआ था, जब ब्रिटेन के एएन टर्नर और एएन राइट ने बड़े स्तर पर विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया था। हालांकि यह संयंत्र वर्ष 2014 में आग में जलकर खाक हो गया था।

वर्ष 1990 के आसपास रतन जिंदल ने कंपनी का अधिग्रहण कर लिया, जिनके पास 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। हॉन्ग कॉन्ग के कारोबारी गिरीश झुनझुनवाला 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ कंपनी के अन्य प्रवर्तक हैं।

पिछले साल की शुरुआत में रणनीतिक निवेशक हेला इन्फ्रा मार्केट, जो इन्फ्रा डॉट मार्केट की मूल कंपनी है, ने इक्विटी और डिबेंचर के संयोजन के जरिये 270 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी।

First Published - August 10, 2023 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट