आज का अखबार

प्रॉक्सी सलाहकार फर्म की निवेशकों से सिफारिश, अनंत अंबानी की नियुक्ति के खिलाफ करें मतदान

आईआईएएस ने कहा है कि 28 वर्ष की आयु में गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति मतदान के हमारे दिशानिर्देशों के अनुरूप नहीं है।

Published by
अमृता पिल्लई   
Last Updated- October 10, 2023 | 10:54 PM IST

प्रॉक्सी सलाहकार फर्म आईआईएएस (IIAS) ने उम्र को वजह बताते हुए इस बात की अनुशंसा की है कि संस्थागत निवेशकों को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के निदेशक मंडल में अनंत अंबानी (Anant Ambani) की नियुक्ति के खिलाफ मतदान करना चाहिए। फर्म ने मुकेश अंबानी के बड़े बच्चों आकाश और ईशा की नियुक्ति को हरी झंडी दी है।

आईआईएएस ने अपने अनुशंसा नोट में कहा है कि 28 वर्ष की आयु में गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति मतदान के हमारे दिशानिर्देशों के अनुरूप नहीं है। अंबानी के बड़े बच्चे आकाश और ईशा 31 साल के हैं।

आईआईएएस के मतदान संबंधी दिशानिर्देशों के अनुसार फर्म किसी भी निदेशक की नियुक्ति के लिए मतदान की सिफारिश करेगी, बशर्ते (अन्य मानदंडों के साथ-साथ) निदेशक के पास पर्याप्त अनुभव हो यानी 10 साल से कम का प्रासंगिक कार्य अनुभव न हो या वह 30 वर्ष से कम उम्र का न हो (आईआईएएस इस नियम में छूट तब देगी, जब निदेशक पहली पीढ़ी का प्रवर्तक या संस्थापक हो)।

आईआईएएस ने यह भी कहा कि आरआईएल ने स्पष्ट किया है कि ये नियुक्तियां 31 दिसंबर, 2023 से पहले प्रभावी होने की उम्मीद है।

सितंबर में आरआईएल ने कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशकों के रूप में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति के लिए रिमोट ई-वोटिंग के जरिये कंपनी के सदस्यों की मंजूरी मांगने के वास्ते पोस्टल बैलेट नोटिस के बारे में शेयर बाजारों को सूचित किया था। ई-वोटिंग प्रक्रिया 26 अक्टूबर को समाप्त हो रही है।

First Published : October 10, 2023 | 10:54 PM IST