आज का अखबार

Adani में निवेश पर जीक्यूजी पार्टनर्स को मोटा लाभ, सफल रहा निवेश

समूह की मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की योजना 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की है जबकि अदाणी ट्रांसमिशन 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है।

Published by
देव चटर्जी   
Last Updated- August 18, 2023 | 10:18 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में सूचीबद्ध‍ निवेश फंड जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) का इस साल मार्च से अब तक का कॉन्ट्रेरियन दांव कामयाब रहा है क्योंकि फंड ने अपने निवेश पर 36.6 फीसदी का लाभ अर्जित किया है।

जीक्यूजी पार्टनर्स ने पहला निवेश 15,446 करोड़ रुपये का किया था और गुरुवार तक उसने इस निवेश पर 64.4 फीसदी की बढ़त हासिल की और यह 25,388 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 2,577 रुपये पर बंद हुआ

फंड ने पहली बार 3.87 करोड़ शेयर यानी समूह की मूल कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की 3 फीसदी हिस्सेदारी इस साल मार्च में 1,411 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे थे और इस पर 5,460 करोड़ रुपये निवेश किया था। शुक्रवार को अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 2,577 रुपये पर बंद हुआ।

फंड ने अदाणी पोर्ट्स ऐंड एसईजेड की 4.1 फीसदी हिस्सेदारी 5,282 करोड़ रुपये में खरीदी थी। इसके अलावा अदाणी ट्रांसमिशन के 1,898 करोड़ रुपये के शेयर और अदाणी ग्रीन एनर्जी के 2,806 करोड़ रुपये के शेयर उसी दिन लिए थे।
इस साल मई में जीक्यूजी ने समूह कंपनियों के अतिरिक्त 50 करोड़ डॉलर के शेयर बाजार से खरीदे थे।

जीक्यूजी ने समूह कंपनियों में करीब 1 अरब डॉलर का निवेश किया

एक महीने बाद जीक्यूजी ने समूह कंपनियों में करीब 1 अरब डॉलर (8,200 करोड़ रुपये) का निवेश किया था और तब अदाणी ट्रांसमिशन, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर फैमिली ट्रस्ट से खरीदे थे। जीक्यूजी ने इस निवेश पर 8.4 फीसदी यानी 933 करोड़ रुयये का लाभ कमाया।

फंड ने बुधवार को प्रवर्तकों से अदाणी पावर की 8.1 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण बुधवार को किया और अतिरिक्त 9,000 करोड़ रुपये निवेश किए। दिलचस्प रूप से समूह की तीन कंपनियों ने पात्र संस्थागत नियोजन के जरिये शेयर बेचकर फंड जुटाने की खातिर अपने-अपने बोर्ड से मंजूरी हासिल की है।

अदाणी एंटरप्राइजेज की योजना 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की

समूह की मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की योजना 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की है जबकि अदाणी ट्रांसमिशन 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। समूह के अक्षय ऊर्जा कारोबार की योजना की अगुआई कर रही अदाणी ग्रीन एनर्जी की योजना 12,300 करोड़ रुपये जुटाने की है।

इस महीने प्रवर्तकों ने अदाणी ग्रीन एनर्जी के 3,920 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके साथ ही प्रवर्तकों ने अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से कुल 37,920 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इस रिपोर्ट के बाद समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। प्रवर्तकों ने शेयर बिक्री से मिली रकम से जब कर्ज का भुगतान समय पूर्व कर दिया तो शेयरों में सुधार हुआ।

समूह की ऊर्जा पोर्टफोलियो कंपनियों अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटाल गैस, अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जीज के पास भारत में अभी सबसे बड़ा व सबसे ज्यादा विशाखित ऊर्जा व यूटिलिटी कारोबार है।

बैंकरों ने कहा कि जीक्यूजी की तरफ से अदाणी पावर में बुधवार का निवेश बड़ा सौदा है, जो बताता है कि एनर्जी ट्रांजिशन स्पेस में एक और वर्टिकल उभर रहा है, जहां अदाणी पोर्टफोलियो की कंपनियां अहम भूमिका निभा रही हैं।

First Published : August 18, 2023 | 10:18 PM IST