गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Capital) की वित्तीय सहायक कंपनी गोदरेज कैपिटल दो साल में मूल कंपनी से लगभग 1,500 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद कर रही है। इसे वर्ष 2020 में शुरू किया गया था।
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी मनीष शाह ने कहा कि इस वित्त वर्ष में कंपनी को पहले ही लगभग 2,000 करोड़ रुपये की पूंजी मिल चुकी है।
इसके अलावा यह गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी), जो एमएसएमई और आवास ऋण पर ध्यान केंद्रित करती है, वित्त वर्ष 2025 की 30 मार्च तक अपनी शाखाओं को मौजूदा 30 स्थानों से बढ़ाकर 60 स्थानों तक बढ़ाने और अगले कुछ वर्षों में उनका लगभग 100 स्थानों तक विस्तार करने का इरादा रखती है।