आज का अखबार

वोलोटिया के पूर्व सीओओ करेंगे Indigo एयरलाइन का कायाकल्प

इंडिगो (Indigo) ने हाल ही में वाइड बॉडी वाले 30 ए350-900 विमानों के लिए यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस के ऑर्डर को अंतिम रूप दिया है।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- April 29, 2024 | 10:15 PM IST

देश की विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने स्पेन की किफायती विमानन कंपनी वोलोटिया के पूर्व मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) इसिड्रो पाब्लो पोरकेरस ओरिया को आज ‘चीफ ऑफ ट्रांसफॉर्मेशन’ के रूप में नियुक्त किया।

वर्तमान में वोल्फगैंग प्रॉक-शाउर भारत की इस सबसे बड़ी विमानन कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी हैं। सूत्रों ने कहा कि जब कभी प्रॉक-शाउर सेवानिवृत्त होंगे, तो ओरिया इंडिगो में सीओओ की भूमिका निभाएंगे।

इंडिगो ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि ओरिया के पास परिचालन, वाणिज्यिक, रणनीति और वित्त जैसे विभिन्न कार्यात्मक क्षेत्रों में 25 साल का पेशेवर अनुभव है। वह पिछले 10 साल से सी-लेवल के अधिकारी रहे हैं।
इसमें कहा गया है कि वह साल 2016 से 2023 तक यूरोप की सबसे तेजी से बढ़ती विमानन कंपनियों में शुमार वोलोटिया के साथ रहे और पिछले पांच साल तक उनके सीओओ के रूप में कार्य किया।

विमानन क्षेत्र की विश्लेषक फर्म सिरियम के आंकड़ों के अनुसार वोलोटिया, जो फिलहाल हर सप्ताह करीब 1,420 उड़ानों का संचालित करती है, इंडिगो की तुलना में काफी छोटी विमानन कंपनी है, जो वर्तमान में हर सप्ताह लगभग 14,000 उड़ानों का परिचालन करती है।

इंडिगो वर्तमान में लगभग 370 विमानों के बेड़े का संचालन करती है। इंडिगो ने हाल ही में वाइड बॉडी वाले 30 ए350-900 विमानों के लिए यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस के ऑर्डर को अंतिम रूप दिया है।

First Published : April 29, 2024 | 10:12 PM IST