facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

चीता टूरिज्म से बदलेगी सहरिया ट्राइब की इकॉनमी: सीएम शिवराज

Last Updated- December 29, 2022 | 11:32 AM IST
Cheetah in Kuno National Park, in Sheopur
ANI

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो अभ्यारण्य (sanctuary) में चीतों के आगमन से श्योपुर जिले और स्थानीय सहरिया आदिवासियों की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। प्रदेश सरकार स्थानीय आदिवासियों को होम स्टे तथा गाइड बनने का प्रशिक्षण देकर उन्हें इस दिशा में जरूरी मदद मुहैया करा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक इस अभयारण्य में लोग फरवरी 2023 से चीते देखने जा सकेंगे।

चौहान ने जिले में चीतों से जुड़ी अर्थव्यवस्था विकसित करने के बारे में बताया कि सरकार का काम केवल चीतों को अभयारण्य में लाकर समाप्त नहीं हो गया है बल्कि वह चीता प्रोजेक्ट के तहत वहां चीता टूरिज्म विकसित करने के प्रयास कर रही है। इसके तहत स्थानीय सहरिया आदिवासियों को आर्थिक और भौतिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है ताकि वे अपने घरों को होम स्टे में बदल सकें। पर्यटकों को भी प्रेरित किया जाएगा वे स्थानीय आदिवासियों के घरों में रुककर उनके पारंपरिक जीवन का अनुभव ले सकें। इसके लिए चुनिंदा परिवारों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि चीतों के आगमन के बाद कूनो के आसपास के आर्थिक परिदृश्य में तेजी से बदलाव आया है। हालांकि अभी आम जनता चीते नहीं देख सकती लेकिन इसके बावजूद पर्यटकों का आगमन बढ़ा है और आसपास की जमीन की कीमतों में भी कई गुना इजाफा हो चुका है। सरकार कूनो अभयारण्य में काम करने वाले गाइड्स को भी विदेशी पर्यटकों को सेवा देने के लिए अंग्रेजी भाषा सिखा रही है। सितंबर माह में नामीबिया से 8 चीते कूनो लाए गए थे। अब सरकार की योजना दक्षिण अफ्रीका से और चीते लाने की है।

First Published - December 29, 2022 | 10:48 AM IST

संबंधित पोस्ट