आज का अखबार

400 नई साप्ताहिक उड़ानें शुरू करेगी Air India

विमानन विश्लेषण फर्म सीरियम के आंकड़े के अनुसार, एयर इंडिया मौजूदा समय में हर सप्ताह करीब 2,900 उड़ानें संचालित करती है।

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- November 03, 2023 | 10:46 PM IST

टाटा समूह (Tata Group) की विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने शुक्रवार को कहा कि एयरलाइन विंटर सीजन के दौरान 400 नई साप्ताहिक उड़ानें शुरू करेगी और इनमें से करीब 50 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय मार्गों के लिए होंगी।

विमानन विश्लेषण फर्म सीरियम के आंकड़े के अनुसार, एयर इंडिया मौजूदा समय में हर सप्ताह करीब 2,900 उड़ानें संचालित करती है, जिनमें से लगभग 32 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय मार्गों से जुड़ी हैं। विमानन उद्योग में, विंटर सीजन अक्टूबर के पहले रविवार को शुरू होता है और मार्च के आखिरी शनिवार को समाप्त होता है।

विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मई में कहा था कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा की वजह से घरेलू विमानन बाजार में मार्जिन काफी कम है और इसलिए एयरलाइनों को ऐसी अंतरराष्ट्रीय सेवाएं ज्यादा शुरू करनी चाहिए, जिनमें मुनाफा भी अच्छा हो। मौजूदा समय में भारतीय विमानन कंपनियां अपनी सिर्फ 40 प्रतिशत अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भारत से संचालित करती हैं।

विल्सन ने कर्मचारियों को भेजे एक संदेश में कहा, ‘हमने हाल में उत्तरी क्षेत्र (विंटर 2023) में प्रवेश किया है, जिससे हमें 30 से जयादा नए विमानों का परिचालन करेंगे और 400 से ज्यादा अन्य साप्ताहिक उड़ानें शुरू करेंगे।

इनमें से करीब 200 नई उड़ानें अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर होंगी, जिससे भारत और उत्तर अमेरिका, यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया के बीच शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने में मदद मिलेगी।’

First Published : November 3, 2023 | 10:46 PM IST