टेक-ऑटो

YouTube 6 अप्रैल से बंद कर देगा ओवरले विज्ञापन

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- March 08, 2023 | 3:27 PM IST

यूट्यूब (YouTube) चलाते वक्त बीच में एड आने से अगर आप परेशान हो जाते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब यूट्यूब पर दिखने वाले इन एड से आपको छुटकारा मिलने वाला है। जी हां, कंपनी ने बताया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर नए बदलाव लाने जा रही है जो कि 6 अप्रैल से लागू हो जाएंगे।

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से ओवरले विज्ञापन हटा दिए जाएंगे। कंपनी ने अपने यूट्यूब सपोर्ट पेज पर इस बात की जानकारी साझा की है।

हालांकि, अन्य बैनर्स या फिर शॉर्ट एड आपको परेशान करेंगे। बता दें कि कंपनी की नई सुविधा केवल यूट्यूब डेस्कटॉप वर्जन पर ही लागू होगी। वहीं,मोबाइल एप यूजर्स को इसका फायदा अभी नहीं मिलने वाला।

जानें क्या होते हैं ओवरले एड?

ओवरे विज्ञापन आपको टॉप या बॉटम पर दिखाई देते हैं जो की वीडियो के साथ-साथ ही दिखाई देते हैं। हालांकि, इन विज्ञापनों से वीडियो के प्ले होते वक्त किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होता। वहीं, मोबाइल पर इस तरह के विज्ञापन कम ही शो होते हैं।

इन विज्ञापनों को आप क्रॉस बटन पर क्लिक करके भी हटा सकते हैं। हालांकि, इन एड्स को हटाते वक्त भी यूजर्स परेशान हो जाते हैं, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि क्रॉस पर क्लिक करते वक्त भी यह सीधे आपको एड वाले पेज पर ले जाते हैं। जिसकी वजह से वीडियो देखने का मजा किरकिरा हो जाता है।

First Published : March 8, 2023 | 3:27 PM IST