facebookmetapixel
Q2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)

तमिलनाडु में विनफास्ट का उत्पादन इसी महीने से  

वियतनाम की EV क्षेत्र की प्रमुख कंपनी विनफास्ट इस महीने के आखिर तक तूत्तुकुडि के अपने 2 अरब डॉलर वाले संयंत्र में उत्पादन शुरू करने के लिए तैयार है।

Last Updated- July 13, 2025 | 10:12 PM IST
Sales of electric vehicles increased by 26.5 percent this year, but the target of selling 20 lakh vehicles is still far away इस साल इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 26.5 फीसदी बढ़ी, मगर 20 लाख गाड़ियों की बिक्री का लक्ष्य अभी भी दूर

वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र की प्रमुख कंपनी और टेस्ला की वैश्विक प्रतिस्पर्धी विनफास्ट इस महीने के आखिर तक तमिलनाडु में तूत्तुकुडि के अपने 2 अरब डॉलर वाले संयंत्र में उत्पादन शुरू करने के लिए तैयार है। कंपनी अगस्त से शुरू होने वाले त्योहारी सीजन से अपने वाहनों की डिलिवरी शुरू करेगी। इस घटनाक्रम से अवगत सूत्र ने यह जानकारी दी।

मंगलवार को भारत में टेस्ला के शोरूम की शुरुआत हो रही है। इस धूमधाम के बीच कंपनी की भारतीय इकाई विनफास्ट ऑटो इंडिया सोची-समझी पहल कर रही है। कंपनी 1,50,000 वाहन प्रति वर्ष की उत्पादन क्षमता वाली विनिर्माण सुविधा, 27 शहरों में व्यापक डीलरशिप नेटवर्क, बैटरी मूल्य श्रृंखला में रणनीतिक समझौतों तथा माईटीवीएस और रोडग्रिड के साथ आफ्टरमार्केट तथा सर्विस के व्यापर करारों के साथ पूरे तंत्र का निर्माण कर रही है।

बंदरगाह के साथ निकटता के कारण कंपनी तूत्तुकुडि को निर्यात हब के रूप में भी विकसित करने का लक्ष्य बना रही है। उसके बहुप्रतीक्षित मॉडल वीएफ 6 और वीएफ 7 की प्री-बुकिंग 15 जुलाई से शुरू होगी। पहले वर्ष के दौरान यह फैक्टरी करीब 50,000 वाहनों का उत्पादन करेगी। नाम न छापने की शर्त पर कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने बताया, ‘संयंत्र का उद्घाटन और उत्पादन जुलाई के आखिर तक शुरू हो जाएगा। हम आगामी त्योहारी सीजन संभवतः अगस्त तक कारों की डिलिवरी शुरू कर सकते हैं।’

उम्मीद की जा रही है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इस संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। पिछले सप्ताह कंपनी ने स्थानीय स्तर पर नियुक्त 200 पेशेवरों के अपने पहले समूह को शामिल करने का ऐलान किया था। संयंत्र से अगले पांच वर्षों के दौरान 3,500 पेशेवरों के लिए रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। इसमें संयंत्र के विकास के अनुरूप चरणबद्ध नियुक्तियां शामिल हैं।

विनफास्ट की कार्यबल की रणनीति में 80:20 के हाइब्रिड मॉडल का अनुसरण किया गया है। इसमें संयंत्र के 80 प्रतिशत कार्यबल में स्थानीय समुदायों के नए या प्रशिक्षु शामिल हैं जबकि शेष 20 प्रतिशत कार्यबल में अग्रणी मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के अनुभवी भारतीय और प्रवासी पेशेवर शामिल हैं। यह भर्ती राज्य के प्रमुख कौशल कार्यक्रम नान मुदलवन योजना के अनुरूप है। इसे उद्योग की जरूरत के अनुरूप तुरंत भर्ती और कौशल विकास पर के लिहाज से तैयार किया गया है।

विनफास्ट एशिया के मुख्य कार्य अधिकारी फाम सान्ह चाउ ने कहा, ‘विनफास्ट में भारत के लिए हमारा दृष्टिकोण गुणवत्ता, सुलभता और दीर्घकालिक ग्राहक सहायता पर आधारित संपूर्ण ईवी तंत्र का निर्माण करना है। हमारा लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहन के मालिक होने को यथासंभव सरल और उत्साहजनक बनाना है।’

इसके साथ ही विनफास्ट कई प्रमुख रणनीतिक साझेदारियों की सहायता से भारत में अपने तंत्र के विस्तार को रफ्तार दे रही है। कंपनी ने 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन सड़क सहायता, समर्पित कॉल सेंटर सहायता और मोबाइल सेवा के लिए ग्लोबल एश्योर के साथ करार किया है। तीव्र और विश्वसनीय आफ्टरसेल सहायता के लिए देशभर में ईवी चार्जिंग समाधान और सेवा नेटवर्क के वास्ते कंपनी ने माईटीवीएस और रोडग्रिड के साथ गठजोड़ किया है।

First Published - July 13, 2025 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट