Vivo ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसे Vivo फोल्ड 3 प्रो नाम दिया गया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर द्वारा संचालित है और इसमें गूगल के जेमिनी AI मॉडल द्वारा पावर्ड इंटीग्रेटेड AI फीचर्स भी हैं।
Vivo X फोल्ड 3 प्रो की कीमत ₹1,59,999 है और यह सिर्फ एक ही वेरिएंट में आता है जिसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। अभी के लिए यह सिर्फ एक ही रंग, सेलेस्टियल ब्लैक में उपलब्ध है।
Vivo X फोल्ड 3 प्रो की बिक्री कब और कहां से शुरू होगी?
आप अभी से Vivo इंडिया की वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon India और रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स जैसे चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को प्री-बुक कर सकते हैं। इसकी बिक्री 13 जून से शुरू हो जाएगी।
क्या कोई ऑफर भी मिल रहा है इस फोन पर?
जी हां, HDFC और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको ₹15,000 की छूट मिल सकती है। साथ ही, आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके ₹10,000 तक का बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, कंपनी 24 महीने तक की बिना ब्याज वाली किस्तों (नो-कोस्ट EMI) का विकल्प भी दे रही है।
Vivo X फोल्ड 3 प्रो की खासियत क्या है?
Vivo का दावा है कि X फोल्ड 3 प्रो पतला और हल्का होने के बावजूद मजबूत बनाया गया है। इसमें “आर्मर बैक कवर” दिया गया है, जो झटका सहने के लिए UPE फाइबर और ग्लास फाइबर का इस्तेमाल करता है। साथ ही, इस स्मार्टफोन में कार्बन फाइबर का बना हुआ हिंज है जिसे कंपनी के अनुसार TUV रीनलैंड द्वारा 5,00,000 बार फोल्ड करने के लिए सर्टिफाइड किया गया है।
Vivo X फोल्ड 3 प्रो का कैमरा सिस्टम फ्लैगशिप लेवल का है और इसे जर्मन ऑप्टिक्स ब्रांड Zeiss के साथ मिलकर बनाया गया है। इस स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64MP का Zeiss टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। Zeiss टेलीफोटो कैमरा में भी OIS सपोर्ट मिलता है और यह 3x ऑप्टिकल जूम और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन के जरिए 100x तक जूम करता है।
Vivo X Fold 3 Pro की सबसे खास बात यह है कि इसमें गूगल के Gemini AI को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ शामिल किया गया है। यह स्मार्टफोन टेक्स्ट समरी के लिए “AI नोट असिस्ट” टूल, वॉइस नोट्स ट्रांसक्रिप्शन के लिए “AI ट्रांसक्रिप्ट असिस्ट” और डिस्प्ले पर दिखने वाले टेक्स्ट को दूसरी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट करने के लिए “AI स्क्रीन ट्रांसलेशन” फीचर देता है। Vivo ने हवा में हाथ के इशारों का इस्तेमाल करके स्क्रीनशॉट लेने जैसी खूबियों के लिए भी AI का इस्तेमाल किया है।
Vivo X फोल्ड 3 प्रो की पूरी जानकारी
डिस्प्ले
मुख्य डिस्प्ले: 8.03 इंच AMOLED (4:3.55 आस्पेक्ट रेश्यो), 2480 × 2200 रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन
कवर डिस्प्ले: 6.53 इंच AMOLED (21.1:9 आस्पेक्ट रेश्यो), 2748 × 1172 रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3
रैम
16GB LPDDR5X
स्टोरेज
512GB UFS4.0
कैमरा
प्राइमरी कैमरा: 50MP प्राइमरी (OIS) + 64MP टेलीफोटो (OIS) (3x ऑप्टिकल जूम) + 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल
फ्रंट कैमरा (मेन स्क्रीन): 32MP
फ्रंट कैमरा (कवर स्क्रीन): 32MP
बैटरी: 5700mAh (डुअल 2850mAh)
चार्जिंग: 100W वायर्ड, 50W वायरलेस
ऑपरेटिंग सिस्टम: Funtouch OS 14 (एंड्रॉयड 14 पर आधारित)
प्रोटेक्शन: IPX8
वजन: 236 ग्राम
मोटाई: 5.2mm (बिना फोल्ड किए), 11.2mm (फोल्ड करके)