टेक-ऑटो

त्योहारी सीजन के लिए तैयार वाहन कंपनियां, नजर आ रहा डीलरशिप नेटवर्क में जोरदार विस्तार

डीलर​शिप में विस्तार के जरिये इस अवधि में बढ़ी हुई उपभोक्ता मांग का लाभ उठाकर सुनिश्चित की जा रही ग्राहकों तक बेहतर पहुंच

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- September 01, 2024 | 9:53 PM IST

त्योहारी सीजन नजदीक आने के साथ ही देश में वाहन उद्योग के डीलरशिप नेटवर्क में जोरदार विस्तार नजर आ रहा है। प्रमुख कंपनियां देश भर में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही रहे हैं, खास तौर पर मझोले और छोटे शहरों में। इस रणनीतिक कदम का उद्देश्य इस अवधि के दौरान बढ़ी हुई उपभोक्ता मांग का लाभ उठाना, ग्राहकों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करना और निर्बाध खरीदारी अनुभव मुहैया कराना है।

देश की अग्रणी कार वि​निर्माता मारुति सुजूकी ने हाल में अपने 500वें नेक्सा आउटलेट के उद्घाटन का जश्न मनाया। इसके साथ ही मारुति सुजूकी के अब एरिना, नेक्सा और वा​णि​ज्यिक प्रारूपों के तहत कुल 3,925 आउटलेट हो गए हैं, जो देश भर में 2,577 शहरों और कस्बों को कवर करते हैं।

मारुति सुजूकी के मार्केटिंग और बिक्री के वरिष्ठ कार्य अधिकारी पार्थो बनर्जी ने कहा, ‘नेटवर्क विस्तार हमारी सतत रणनीति है। हमने हाल ही में अपने 500वें नेक्सा आउटलेट का उद्घाटन किया है। इसके साथ ही हमारा बिक्री नेटवर्क अब 3,925 आउटलेटों के जरिए 2,577 कस्बों और शहरों तक पहुंच चुका है।’

छोटे शहरों के ग्राहकों तक पहुंचने के लिए मारुति सुजुकी ने ‘नेक्सा स्टूडियो’ नामक शोरूम का नया प्रारूप पेश किया है और चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में उसकी कम से कम 100 और आउटलेट शुरू करने की योजना है।

देश भर में 1,370 से ज्यादा बिक्री और 1,100 सर्विस टच पॉइंट के व्यापक नेटवर्क वाली महिंद्रा ऐंड महिंद्रा भी त्योहारी सीजन के लिए खुद को रणनीतिक रूप से तैयार कर रही है। हालांकि कंपनी का दृष्टिकोण अल्पकालिक घटनाओं के बजाय दीर्घकालिक दृष्टि है।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के मुख्य कार्य अधिकारी (वाहन अनुभाग) नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा, ‘चैनल रणनीति मुख्य रूप से दीर्घकालिक दृष्टिकोण से चलती है। इसमें कई कारकों को ध्यान में रखा जाता है और निश्चित रूप से घटनाओं के आधार पर आउटलेट जोड़े या हटाए नहीं जाते हैं।’

देश में यात्री ईवी श्रेणी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी रखने वाली टाटा मोटर्स ने भी गुरुग्राम में दो नए ईवी-एक्सक्लूसिव आउटलेट खोले हैं। इन इकाइयों को ईवी के संभावित ग्राहकों को व्यापक और अनूठा अनुभव मुहैया कराने के लिए डिजाइन किया गया है। टाटा मोटर्स आने वाले महीनों में प्रमुख शहरों में ऐसे और भी एक्सक्लूसिव आउटलेट खोलने की योजना बना रही है ताकि ईवी के बढ़ते बाजार में उसकी दबदबे वाली स्थिति बरकरार रहे।

छह नए टचपॉइंट के उद्घाटन के साथ फोक्सवैगन इंडिया भी अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रही है, खास तौर पर केरल में। इन टचपॉइंट में सिटी स्टोर और सर्विस सुविधाएं शामिल हैं। ब्रांड का नेटवर्क विस्तार ठीक त्योहारी सीजन के समय पर हुआ है, जो यह सुनिश्चित करने के लिए है कि ग्राहकों की जर्मनी की इंजीनियरिंग वाले प्रीमियम वाहनों तक पहुंच हो।

फोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड निदेशक आशिष गुप्ता ने कहा, ‘केरल हमेशा ही फोक्सवैगन इंडिया के लिए प्रमुख बाजार रहा है। इन नए टचपॉइंट्स का खुलना और उत्सव वाले विशेष ओणम संस्करणों की शुरुआत केरल बाजार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता बीगॉस भी त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री में उछाल की तैयारी कर रही है। इलेक्ट्रिक दोपहिया में विशेषज्ञता वाली कंपनी खास तौर पर छोटे और मझोले शहरों में बढ़ती मांग पूरी करने के लिए दीवाली तक 25 नई डीलरशिप जोड़ने की योजना बना रही है। इससे बीगॉस की डीलरशिप की कुल संख्या 120 से ज्यादा हो जाएगी।

बीगॉस के संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी हेमंत काबरा ने कहा ‘ई-दोपहिया की बिक्री के मामले में हमें त्योहारी सीजन से बहुत उम्मीदें हैं। अपने उत्पादों की दमदार मांग को पूरा करने के लिए हम दिवाली तक 25 डीलरशिप जोड़ने की योजना बना रहे हैं।’

अनुपम थरेजा द्वारा सह-स्थापित क्लासिक लीजेंड्स भी त्योहारी सीजन की उम्मीद में अपने डीलरशिप नेटवर्क को बढ़ा रही है। कंपनी की योजना वित्त वर्ष 25 के अंत तक अपनी डीलरशिप की संख्या को मौजूदा 450 से बढ़ाकर 600 करने की है और दीवाली से पहले 100 नई डीलरशिप जोड़ी जाएंगी।

First Published : September 1, 2024 | 9:52 PM IST