टेक-ऑटो

TRAI new rules: जियो, एयरटेल, Vi, BSNL सिम इस समय के बाद हो जाएंगे बंद

जियो, एयरटेल, Vi और बीएसएनएल जैसे सभी बड़े नेटवर्क पर ये नियम लागू होंगे। आइए जानें किसके सिम पर आपको कितनी छूट मिलने वाली है।

Published by
सुदीप सिंह रावत   
Last Updated- January 22, 2025 | 9:46 AM IST

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सिम कार्ड यूजर्स के लिए कमाल के नए नियम जारी किए हैं। अब आपको बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जियो, एयरटेल, Vi और बीएसएनएल जैसे सभी बड़े नेटवर्क पर ये नियम लागू होंगे। आइए जानें किसके सिम पर आपको कितनी छूट मिलने वाली है।

जियो सिम

जियो के यूजर्स के लिए अच्छी खबर! अब आपका सिम बिना रिचार्ज के 90 दिन तक एक्टिव रहेगा। इनकमिंग कॉल भी आपकी आखिरी रिचार्ज प्लान के हिसाब से चालू रहेंगी—कभी एक हफ्ता, कभी एक महीना। लेकिन अगर 90 दिन बाद भी रिचार्ज नहीं किया तो आपका सिम बंद हो जाएगा और किसी और को अलॉट कर दिया जाएगा।

एयरटेल

एयरटेल सिम यूजर्स को भी 90 दिनों तक बिना रिचार्ज के राहत मिलेगी। इसके बाद आपको 15 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलेगा। अगर इन 15 दिनों में भी रिचार्ज नहीं किया, तो नंबर बंद और किसी और को अलॉट कर दिया जाएगा।

Vi

वोडाफोन-आइडिया (Vi) के यूजर्स के लिए भी 90 दिनों की वैधता है। लेकिन अगर सिम चालू रखना है, तो इसके बाद ₹49 का मिनिमम रिचार्ज जरूरी है।

BSNL

सरकारी कंपनी BSNL ने बाकी सभी को पीछे छोड़ दिया है। अब BSNL सिम बिना रिचार्ज के 180 दिनों तक एक्टिव रहेगा। अगर आपको बार-बार रिचार्ज करने से चिढ़ है, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

अगर आपके सिम पर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं हुआ, लेकिन उसमें ₹20 का बैलेंस है, तो इस बैलेंस से आपकी सिम की वैधता 30 दिन और बढ़ा दी जाएगी। पर बैलेंस न होने पर आपका सिम बंद हो जाएगा और किसी नए यूजर को दे दिया जाएगा।

First Published : January 21, 2025 | 11:27 PM IST