टेक-ऑटो

Toyota April Sales: टोयोटा की अप्रैल में बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 यूनिट पर पहुंची

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के अध्यक्ष सबरी मनोहर ने कहा, ‘‘हमारी उत्पाद रणनीति विविध खंड के दम पर बाजार के साथ मजबूत संबंध को दर्शाती है।’’

Published by
भाषा   
Last Updated- May 01, 2024 | 12:14 PM IST

Toyota April Sales: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक बिक्री सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 यूनिट हो गई। कंपनी ने अप्रैल 2023 में 15,510 यूनिट बेची थी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एक बयान में कहा कि परिचालन क्षमता, उत्पादकता और सुरक्षा को बनाए रखने के वास्ते मशीनरी तथा उपकरणों के रखरखाव के लिए छह अप्रैल से एक सप्ताह के रखरखाव बंद के बावजूद वृद्धि गति बरकरार रही।

Also read: LPG Price Cut: चुनावी मौसम में सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर! इतने रुपये तक घट गए दाम, चेक करें अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 18,700 यूनिट रही, जबकि निर्यात कुल 1,794 यूनिट रहा। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के अध्यक्ष सबरी मनोहर ने कहा, ‘‘हमारी उत्पाद रणनीति विविध खंड के दम पर बाजार के साथ मजबूत संबंध को दर्शाती है।’’

First Published : May 1, 2024 | 12:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)