facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

बढ़ेगी मझोले और भारी वा​णि​ज्यिक वाहनों की बिक्री! कोविड पूर्व शीर्ष स्तर होगा पार

अशोक लीलैंड ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान मध्य और भारी वा​णि​ज्यिक वाहन बिक्री में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह बढ़कर 26,214 हो गई है।

Last Updated- August 16, 2024 | 10:58 PM IST
MHCV sales likely to surpass pre-Covid-19 peak of 419,000 units in FY25 बढ़ेगी मझोले और भारी वा​णि​ज्यिक वाहनों की बिक्री! कोविड पूर्व शीर्ष स्तर होगा पार

चालू वित्त वर्ष के दौरान मध्य और भारी वा​णि​ज्यिक वाहनों (एमऐंडएचसीए) की बिक्री साल 2018-19 के 4.19 लाख वाहनों की बिक्री का शीर्ष स्तर पार कर सकती है। उद्योग के अंदरूनी सूत्रों का ऐसा मानना है।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में अशोक लीलैंड के अध्यक्ष (एमएचसीए) संजीव कुमार ने कहा कि अब तक पहली तिमाही की बिक्री वृद्धि आठ प्रतिशत के आसपास है, जो बसों की मांग से निकली है। कुमार ने कहा, ‘जिन बड़े राज्य ​परिवहन निगमों ने करीब दो सालों से बसें नहीं खरीदी हैं, अब ऑर्डर देने के लिए आगे आ रहे हैं। बजट उपलब्ध है। वे बेड़े को बदलने का प्रयास कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम इस साल भी कुछ वृ​द्धि देखेंगे। आंकड़ों को आधार के परिदृश्य में देखने की जरूरत है। साल 2018-19 में मध्य और भारी वा​णि​ज्यिक वाहनों का शीर्ष स्तर 4.19 लाख था। लेकिन अगर हम पिछले साल, जब उद्योग ने करीब चार लाख वाहन बेचे थे, की तुलना में एक अंक की वृद्धि हासिल करते हैं, तो भी हम वित्त वर्ष 2019 की अधिकतम बिक्री का स्तर पार कर लेंगे।’

अशोक लीलैंड ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान मध्य और भारी वा​णि​ज्यिक वाहन बिक्री में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह बढ़कर 26,214 हो गई है। अलबत्ता जुलाई में मध्य और भारी वा​णि​ज्यिक वाहनों की कंपनी की घरेलू बिक्री वृद्धि 14 प्रतिशत तक घटकर 7,685 वाहन रह गई। अप्रैल-जुलाई की में कंपनी फिर भी मध्य और भारी वा​णि​ज्यिक वाहनों की बिक्री में दो प्रतिशत तक की वृद्धि करने में कामयाब रही है।

वित्त वर्ष 23 में मध्य और भारी वा​णि​ज्यिक वाहन श्रेणी में थोक बिक्री की खेपों में जोरदार इजाफा देखा था। यह साल 2021-22 के 2.4 लाख वाहनों की तुलना में 49 प्रतिशत बढ़कर साल 2022-23 में 3.59 लाख वाहनों तक पहुंच गई। विश्लेषकों ने वित्त वर्ष 25 के दौरान मध्य और भारी वा​णि​ज्यिक वाहन श्रेणी में कुल मिलाकर संकुचन का पूर्वानुमान जताया था।

First Published - August 16, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट