facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

बढ़ेगी मझोले और भारी वा​णि​ज्यिक वाहनों की बिक्री! कोविड पूर्व शीर्ष स्तर होगा पार

अशोक लीलैंड ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान मध्य और भारी वा​णि​ज्यिक वाहन बिक्री में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह बढ़कर 26,214 हो गई है।

Last Updated- August 16, 2024 | 10:58 PM IST
MHCV sales likely to surpass pre-Covid-19 peak of 419,000 units in FY25 बढ़ेगी मझोले और भारी वा​णि​ज्यिक वाहनों की बिक्री! कोविड पूर्व शीर्ष स्तर होगा पार

चालू वित्त वर्ष के दौरान मध्य और भारी वा​णि​ज्यिक वाहनों (एमऐंडएचसीए) की बिक्री साल 2018-19 के 4.19 लाख वाहनों की बिक्री का शीर्ष स्तर पार कर सकती है। उद्योग के अंदरूनी सूत्रों का ऐसा मानना है।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में अशोक लीलैंड के अध्यक्ष (एमएचसीए) संजीव कुमार ने कहा कि अब तक पहली तिमाही की बिक्री वृद्धि आठ प्रतिशत के आसपास है, जो बसों की मांग से निकली है। कुमार ने कहा, ‘जिन बड़े राज्य ​परिवहन निगमों ने करीब दो सालों से बसें नहीं खरीदी हैं, अब ऑर्डर देने के लिए आगे आ रहे हैं। बजट उपलब्ध है। वे बेड़े को बदलने का प्रयास कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम इस साल भी कुछ वृ​द्धि देखेंगे। आंकड़ों को आधार के परिदृश्य में देखने की जरूरत है। साल 2018-19 में मध्य और भारी वा​णि​ज्यिक वाहनों का शीर्ष स्तर 4.19 लाख था। लेकिन अगर हम पिछले साल, जब उद्योग ने करीब चार लाख वाहन बेचे थे, की तुलना में एक अंक की वृद्धि हासिल करते हैं, तो भी हम वित्त वर्ष 2019 की अधिकतम बिक्री का स्तर पार कर लेंगे।’

अशोक लीलैंड ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान मध्य और भारी वा​णि​ज्यिक वाहन बिक्री में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह बढ़कर 26,214 हो गई है। अलबत्ता जुलाई में मध्य और भारी वा​णि​ज्यिक वाहनों की कंपनी की घरेलू बिक्री वृद्धि 14 प्रतिशत तक घटकर 7,685 वाहन रह गई। अप्रैल-जुलाई की में कंपनी फिर भी मध्य और भारी वा​णि​ज्यिक वाहनों की बिक्री में दो प्रतिशत तक की वृद्धि करने में कामयाब रही है।

वित्त वर्ष 23 में मध्य और भारी वा​णि​ज्यिक वाहन श्रेणी में थोक बिक्री की खेपों में जोरदार इजाफा देखा था। यह साल 2021-22 के 2.4 लाख वाहनों की तुलना में 49 प्रतिशत बढ़कर साल 2022-23 में 3.59 लाख वाहनों तक पहुंच गई। विश्लेषकों ने वित्त वर्ष 25 के दौरान मध्य और भारी वा​णि​ज्यिक वाहन श्रेणी में कुल मिलाकर संकुचन का पूर्वानुमान जताया था।

First Published - August 16, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट