टेक-ऑटो

Royal Enfield जल्द बाजार में उतारेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक

Royal Enfield 440cc स्क्रैम पर भी काम कर रही है जो रॉयल एनफील्ड के प्रोडक्ट लाइन-अप को और मजबूत करेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 04, 2023 | 8:56 PM IST

देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EV) का क्रेज बढ़ रहा है। दोपहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल में स्कूटी तो काफी पहले ही आ गई है। मगर लोगों को अभी भी दमदार इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार है। इस कमी को भापंते हुए प्रीमियम बाइक मार्केट में राज करने वाली Royal Enfield अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है।

RE की इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन मॉड्यूलर तरीके से शुरू होगा

इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड (RE) बाइक निर्माता आयशर मोटर्स (Eicher Motors) अगले दो वर्षों में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने की योजना बना रही है। MD सिद्धार्थ लाल ने कहा कि कंपनी 1,50,000 की उत्पादन सुविधा स्थापित करेगी। लाल ने कहा, इस पहली RE इलेक्ट्रिक बाइक का उत्पादन मॉड्यूलर तरीके से शुरू किया जाएगा।

Also read: अब Delhi Metro में भी चलेगा UPI, इस तरह से QR Code स्कैन कर पैसेंजर ले सकेंगे टिकट

भारत के प्रीमियम बाइक मार्केट में Royal Enfield का दबदबा

रॉयल एनफील्ड का भारत में प्रीमियम बाइक मार्केट में लगभग 90 फीसदी हिस्सेदारी के साथ दबदबा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक के लिए बाजार की जरूरतों को देखने के लिए एक कमर्शियल टीम का गठन किया है।

रिपोर्ट में सिद्धार्थ लाल के हवाले से कहा गया है, ‘फिलहाल, हम एक बिल्कुल नए आइडिया के साथ प्रयोग कर रहे हैं, हम उस मॉडल की टेस्टिंग कर रहे हैं जिसे हम बनाना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि एक यूनिक और रोमांचक प्रोडक्ट तैयार होगा। हमने एक विशेष टीम भी बनाई है जो इस प्रोडक्ट को बेचने के तरीके पर काम कर रही है।’

हीरो, होंडा और बजाज ऑटो RE को चुनौती देने के लिए कस रहे कमर

देश के प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) और बजाज ऑटो भी बाजार में RE के दबदबे को चुनौती देने के लिए कमर कस रहे हैं। इसके लिए, ये कंपनियां अगले कुछ महीनों में लगभग एक दर्जन मिड-वेट कैटेगरी वाली बाइक पेश करने की योजना बना रही हैं। गौरतलब है कि रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 और बुलेट 350 ने मिड-वेट कैटेगरी में भारतीय बाजार पर राज किया है।

Also read: कंप्यूटर, लैपटॉप के इम्पोर्ट लाइसेंस के लिए ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया तय करे सरकार: GTRI

अपनी योजनाओं के एक हिस्से के रूप में, बजाज-ट्रायम्फ ने भारत में Speed 400 और Scrambler 400 नाम से दो 400cc मोटरसाइकिलें लॉन्च कीं। हीरो मोटोकॉर्प अपनी हार्ले डेविडसन X440 की डिलीवरी शुरू करने की संभावना है, जिसे उसने अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन के सहयोग से विकसित किया है।

Royal Enfield की भारतीय बाजार में 3 बाइक पेश करने की योजना

कंपटीशन का मुकाबला करने के लिए, रॉयल एनफील्ड 440cc स्क्रैम पर भी काम कर रही है जो रॉयल एनफील्ड के प्रोडक्ट लाइन-अप को और मजबूत करेगी। स्क्रैम के एक साल के भीतर लॉन्च होने की उम्मीद है। RE की भारतीय बाजार में तीन बाइक लॉन्च करने की योजना है। तीनों बाइक्स में 350-450cc का इंजन होगा। ऑटोकार इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बाइक निर्माता क्लासिक का एक बॉबर वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

First Published : August 4, 2023 | 8:56 PM IST