जेनेरेटिव एआई (generative AI) के क्षेत्र की मशहूर कंपनी ओपनएआई के साथ काम करने के इच्छुक लोगों के लिए अब एक सुनहरा मौका है। उन्हें इस कंपनी में नौकरी की अर्जी देने के लिए सीधे सैम ऑल्टमैन को ही ईमेल करने से कोई संकोच नहीं करना होगा।
दिल्ली में विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ हुए संवाद में ओपनएआई के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) ऑल्टमैन और उनकी टीम, ओपनएआई कार्य क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (आईटी) से जुड़े प्रतिभाशाली भारतीय छात्रों का स्वागत करने को लेकर काफी दिलचस्पी दिखा रही थी।
माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों में नौकरी के आवेदन के लिए डिग्री से जुड़ी योग्यता के बारे में सवाल पूछे जाने पर, ऑल्टमैन ने कहा कि उनकी कंपनी स्नातक और कॉलेज छोड़ने वाले छात्रों को भी भर्ती करने के लिए तैयार है।
इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली में छात्रों को संबोधित करते हुए ऑल्टमैन ने कहा, ‘हमारे कई सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता स्नातक हैं या बीच में कॉलेज छोड़ने वाले हैं। आपको निश्चित रूप से बेहतर काम करने के लिए पीएचडी की आवश्यकता नहीं है। ओपनएआई प्रतिभा के आधार पर आपका स्वागत करेगा, और हम निश्चित रूप से स्नातक छात्रों के लिए मुफीद हैं।’
ऑल्टमैन के सुर में सुर मिलाते हुए ओपनएआई के सॉफ्टवेयर इंजीनियर एट्टी एलेटी ने भी कहा, ‘अगर आप लोग ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) का उपयोग करके हमें हैरान करते हैं, कुछ अनूठे उत्पाद तैयार करते हैं और ओपन सोर्स संसाधनों में योगदान करते हैं और फिर सैम@ओपनएआईडॉटकॉम पर ईमेल करते हैं तो आपको नौकरी मिल जाएगी।’
ऑल्टमैन और एलेटी दोनों ने चैटजीपीटी प्लग-इन से जुड़े प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने छात्रों को उन्हें ईमेल करने और इन प्लग-इन पर काम करने के लिए ‘डेवलपर अनुमति तुरंत’ हासिल करने के लिए आमंत्रित किया।
भारत में कंपनी का परिचालन आधार बनाने की संभावनाओं पर ऑल्टमैन ने कहा कि पहले कदम के रूप में, ओपनएआई भारत में स्टार्टअप के साथ गठजोड़ करने और फंडिंग करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि ओपनएआई की टीम पहले ही स्टार्टअप के एक समूह के साथ बैठक कर चुकी है।
उन्होंने कहा, ‘हम उस ऊर्जा को देखकर बेहद उत्साहित थे जिसकी पेशकश भारतीय स्टार्टअप कर रहे हैं और अब हम भारत में इन स्टार्टअप की फंडिंग करने से जुड़ी योजना पर काम शुरू करने के लिए तैयार हैं।’