टेक-ऑटो

ओला इलेक्ट्रिक ने एस1 जेन 3 स्कूटरों से उठाया पर्दा

जेन 3 पोर्टफोलियो में प्रमुख 5.3 किलोवॉट (4680 भारत सेल के साथ) वाली एस1 प्रो+ की कीमत 1,69,999 रुपये है और 4 किलोवॉट वाली स्कूटर की कीमत 1,54,999 रुपये है।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
Last Updated- January 31, 2025 | 11:34 PM IST

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने शुक्रवार को अपने एस-1 जेन 3 पोर्टफोलियो का अनावरण किया। उन्नत जेन 3 प्लेटफॉर्म पर तैयार नए पोर्टफोलियो के तहत एस1 एक्स (2 किलोवॉट) 79,999 रुपये से शुरू होगी और 5.3 किलोवॉट वाली एस 1 प्रो+ स्कूटर की शुरुआती कीमत 1,69,999 रुपये होगी।

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भवीश अग्रवाल ने कहा, ‘स्कूटरों की अपनी पहली पीढ़ी के साथ हमने ग्राहकों को एक महत्त्वाकांक्षी इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश की थी, जिसने देश में ईवी क्रांति की शुरुआत की। जेन 2 के साथ हमने हर कीमत श्रेणी में हर भारतीय के लिए अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर अपने स्कूटरों को और अधिक स्मार्ट बनाया है।’ उन्होंने कहा, ‘आज जेन 3 के साथ हम इलेक्ट्रिक दोपहिया उद्योग को एक अलग स्तर पर ले जा रहे हैं।’

जेन 3 पोर्टफोलियो में प्रमुख 5.3 किलोवॉट (4680 भारत सेल के साथ) वाली एस1 प्रो+ की कीमत 1,69,999 रुपये है और 4 किलोवॉट वाली स्कूटर की कीमत 1,54,999 रुपये है। एस1 प्रो 4 किलोवॉट और 3 किलोवॉट वाली बैटरी विकल्पों में मौजूद है, जिसकी कीमत 1,34,999 रुपये और 1,14,999 रुपये है। एस 1 एक्स रेंज में 2 किलोवॉट वाले स्कूटर की

कीमत 79,999 रुपये, 3 किलोवॉट वाले की 89,999 रुपये और 4 किलोवॉट वाली स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, 4 किलोवॉट बैटरी वाली एस1 एक्स+ 1,07,999 रुपये में उपलब्ध है।

नए उतारे गए गए जेन 3 एस1 स्कूटरों के साथ कंपनी अपने जेन 2 स्कूटरों पर 35,000 रुपये तक की छूट बरकरार रखेगी और एस1 प्रो की कीमत 1,14,999 से शुरू होगी तथा एस1 एक्स (2 किलोवॉट, 3 किलोवॉट और 4 किलोवॉट) की कीमत क्रमशः 69,999 रुपये, 79,999 रुपये और 89,999 रुपये रहेगी।

First Published : January 31, 2025 | 10:58 PM IST