चार लोगों का परिवार मुंबई के पूर्वी उपनगर मुलुंड के एक पुरानी कार के शोरूम में अपनी पहली कार मारुति वैगन आर की डिलिवरी ले रहा था। परिवार के पास दो दोपहिया वाहन हैं (एक स्कूटर और एक बाइक) और उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में अपनी पहली कार बुक की थी क्योंकि उन्हें शोरूम से अच्छी डील मिली थी।
एक कंप्यूटर हार्डवेयर की दुकान में काम करने वाले इस खरीदार ने कहा, मुझे यह कार 2.8 लाख रुपये में मिली, आसान फाइनैंसिंग विकल्पों के साथ और डीलर ने मेरी बाइक के लिए भी डील दिलाने में मेरी मदद की। हमें कार के साथ 5000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज भी मिलीं। नई वैगन-आर की कीमत करीब 4.98 लाख रुपये है। देशभर में सभी डीलरशिप पर नवरात्र की शुरुआत में अच्छी बिक्री हुई, चाहे वे पुरानी कारें हों या नई।
मारुति सुजूकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) पार्थो बनर्जी ने कहा कि पहले दिन ही उन्हें 80,000 पूछताछ प्राप्त हो चुकी थी और रात 8 बजे तक 25000 कारों की डिलिवरी हो चुकी थी, जो अंत तक 30,000 इकाइयों को छूने की संभावना है क्योंकि ग्राहकों की डिलिवरी के लिए शोरूम देर रात तक खुले रहेंगे।
बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है और पिछले 35 सालों में हमने ऐसा उत्साह नहीं देखा। दरअसल, 18 सितंबर को कीमतों में कटौती की घोषणा के बाद से अब तक हमें 75,000 बुकिंग मिल चुकी हैं, यानी औसतन 15,000 बुकिंग रोजाना। यह पहले हो रही बुकिंग से लगभग 50 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी स्लैब को तर्कसंगत बनाने के बाद छोटी कारों की बुकिंग बहुत अच्छी रही है।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष सीएस विघ्नेश्वर ने कहा कि देश भर के रिटेल शोरूमों में सेंटिमेंट काफी अच्छा रहा। उन्होंने कहा, त्योहारों का मौसम कैसा रहेगा, इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। जिन डीलरों से मैंने बात की, उन्होंने पूछताछ और बुकिंग में बढ़ोतरी देखी है क्योंकि सिस्टम में दबी हुई मांग थी। हमें त्योहारों के अच्छे मौसम की उम्मीद है क्योंकि कई डीलरों के पास पहले से ही ज्यादा स्टॉक है।
पूर्वी उपनगरों में स्थित एक टाटा मोटर्स डीलर ने बताया कि उन्होंने शोरूम को देर रात तक खुला रखने की योजना बनाई है। आज हफ्ते का पहला दिन है, इसलिए हमें उम्मीद है कि दूसरे भाग में ज्यादा लोग आएंगे। हमें फोन पर कई पूछताछ मिलीं और कई लोगों ने टेस्ट ड्राइव भी ली। कंपनी से हमारे पास कई कारें रास्ते में हैं, जो दशहरे पर डिलिवरी के लिए करीब 7-8 दिनों में हमारे पास पहुंच जाएगी।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अमित कामत ने कहा कि उन्हें पूछताछ और बुकिंग में तेज़ उछाल देखने को मिल रही है। शोरूम में आने वालों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि, ज्यादा कन्वर्जन और ऑर्डर बुक में बढ़ोतरी देखी जा रही है। उन्होंने कहा, आज नवरात्र की शुभ शुरुआत के साथ हमें रिकॉर्ड खुदरा गतिविधि की उम्मीद है। त्योहारों की भीड़ का स्वागत करने के लिए हमारे डीलरशिप जल्दी खुल गए हैं और अपने काम के घंटे बढ़ा दिए हैं। हम पहले से ही विभिन्न स्थानों पर ग्राहकों की अच्छी डिलीवरी देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेक्सॉन और पंच सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां रही हैं।
सायम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि वाहन उद्योग आज से शुरू हुए प्रधानमंत्री के ‘जीएसटी बचत उत्सव’ में शामिल हो रहा है। उन्होंने कहा, यह ऐतिहासिक पहल उपभोक्ताओं के लिए नई खुशी लेकर आएगी और भारतीय ऑटोमोटिव क्षेत्र में नई गति लाएगी।