facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

नई उड़ान योजना के साथ 2023 में लॉन्च होगा NASA का Psyche Mission

Last Updated- April 05, 2023 | 12:18 PM IST
Psyche mission plan
NASA Marshall official Twitter handle

धातु से भरपूर मैटेलिक ऐस्‍टरॉइड का पता लगाने के लिए नासा का साइके मिशन (Psyche Mission) अब अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह मिशन पिछले साल अगस्त 2022 में लॉन्च होना था।

NASA की ऑफिशियल रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्च की अवधि 5 अक्टूबर को खुलेगी और 25 अक्टूबर को बंद होगी। क्षुद्रग्रह, जो मंगल और बृहस्पति के बीच मुख्य क्षुद्रग्रह बेल्ट के बाहरी हिस्से में स्थित है, एक चट्टानी ग्रह के निर्माण खंड, ग्रहाणु के कोर के अवशेष हो सकते हैं।

इस प्रोजेक्ट की घोषणा 2017 में की गई थी और इसका नेतृत्व धातु से भरपूर 16 साइके ऐस्‍टरॉइड का पता लगाने के लिए प्रोफेसरों की एक ASU टीम कर रही है।

मुख्य अन्वेषक और ASU प्रोफेसर लिंडी एल्किंस-टैंटन द्वारा निर्देशित, मिशन अब मंगल के चारों ओर एक नई उड़ान योजना का पता लगाएगा। अंतरिक्ष यान को लक्ष्य ऐस्‍टरॉइड तक ले जाने के लिए ग्रह की गुरुत्वाकर्षण सहायता की आवश्यकता होती है।

नई लॉन्च तिथि के कारण, साइके की एक नई मिशन योजना है, जिसमें अगस्त 2029 में क्षुद्रग्रह पर गुरुत्वाकर्षण सहायता और आगमन के लिए मंगल ग्रह का फ्लाईबाई शामिल है। मिशन तब अपने 26 महीने के विज्ञान चरण में प्रवेश करेगा, अवलोकन और डेटा एकत्र करेगा क्योंकि अंतरिक्ष यान अलग-अलग ऊंचाई पर क्षुद्रग्रह की परिक्रमा करता है।

बता दें कि नासा के वैज्ञानिकों ने ऑप्टिकल टेलीस्कोप और पृथ्वी पर मौजूद शक्तिशाली रडार से पता लगाया है कि इस ऐस्टरॉइड पर बेहद कीमती धातुएं मौजूद हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि इस ऐस्टरॉइड पर इतनी अनमोल धातुएं हो सकती हैं कि पृथ्वी पर रहने वाला हर इंसान अरबपति बन सकता है।

नासा के अनुसार, इस अथाह दौलत की कीमत एक ख़रब करोड़ डॉलर तक हो सकती है। इसी बात की पुख्ता जांच के लिए नासा ने पहले घोषणा थी कि वह इस ‘साइके मिशन’ को अगस्त 2022 में लॉन्च करेंगे जो 2026 में इस क्षुद्रग्रह पर पहुंच जाएगा। लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह मिशन टल गया था और अब यह अक्टूबर 2023 में फिस से लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि अब यह 26 महीने के विज्ञान चरण में प्रवेश करेगी और धात्विक वस्तु की परिक्रमा करते हुए डेटा एकत्र करेगी।

नासा ने कहा, “नई मिशन योजना में, Psyche शुरू में कक्षा A में प्रवेश करेगा, फिर कक्षा B1 में उतरेगा, फिर कक्षा D, वापस कक्षा C में जाएगा, और अंत में यह कक्षा B2 (कक्षा B का दूसरा भाग) में चला जाएगा ।”

First Published - April 5, 2023 | 12:13 PM IST

संबंधित पोस्ट