धातु से भरपूर मैटेलिक ऐस्टरॉइड का पता लगाने के लिए नासा का साइके मिशन (Psyche Mission) अब अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह मिशन पिछले साल अगस्त 2022 में लॉन्च होना था।
NASA की ऑफिशियल रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्च की अवधि 5 अक्टूबर को खुलेगी और 25 अक्टूबर को बंद होगी। क्षुद्रग्रह, जो मंगल और बृहस्पति के बीच मुख्य क्षुद्रग्रह बेल्ट के बाहरी हिस्से में स्थित है, एक चट्टानी ग्रह के निर्माण खंड, ग्रहाणु के कोर के अवशेष हो सकते हैं।
इस प्रोजेक्ट की घोषणा 2017 में की गई थी और इसका नेतृत्व धातु से भरपूर 16 साइके ऐस्टरॉइड का पता लगाने के लिए प्रोफेसरों की एक ASU टीम कर रही है।
मुख्य अन्वेषक और ASU प्रोफेसर लिंडी एल्किंस-टैंटन द्वारा निर्देशित, मिशन अब मंगल के चारों ओर एक नई उड़ान योजना का पता लगाएगा। अंतरिक्ष यान को लक्ष्य ऐस्टरॉइड तक ले जाने के लिए ग्रह की गुरुत्वाकर्षण सहायता की आवश्यकता होती है।
नई लॉन्च तिथि के कारण, साइके की एक नई मिशन योजना है, जिसमें अगस्त 2029 में क्षुद्रग्रह पर गुरुत्वाकर्षण सहायता और आगमन के लिए मंगल ग्रह का फ्लाईबाई शामिल है। मिशन तब अपने 26 महीने के विज्ञान चरण में प्रवेश करेगा, अवलोकन और डेटा एकत्र करेगा क्योंकि अंतरिक्ष यान अलग-अलग ऊंचाई पर क्षुद्रग्रह की परिक्रमा करता है।
Updated Psyche mission plan! 🛰️
The redesigned flight plan gives the mission more flexibility in how the spacecraft uses its electric propulsion thrusters to reach its target asteroid, move between orbits, and remain in orbit.
Learn more HERE>> https://t.co/akcSYQzghe pic.twitter.com/EnDekWdlK0
— NASA Marshall (@NASA_Marshall) March 30, 2023
बता दें कि नासा के वैज्ञानिकों ने ऑप्टिकल टेलीस्कोप और पृथ्वी पर मौजूद शक्तिशाली रडार से पता लगाया है कि इस ऐस्टरॉइड पर बेहद कीमती धातुएं मौजूद हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि इस ऐस्टरॉइड पर इतनी अनमोल धातुएं हो सकती हैं कि पृथ्वी पर रहने वाला हर इंसान अरबपति बन सकता है।
नासा के अनुसार, इस अथाह दौलत की कीमत एक ख़रब करोड़ डॉलर तक हो सकती है। इसी बात की पुख्ता जांच के लिए नासा ने पहले घोषणा थी कि वह इस ‘साइके मिशन’ को अगस्त 2022 में लॉन्च करेंगे जो 2026 में इस क्षुद्रग्रह पर पहुंच जाएगा। लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह मिशन टल गया था और अब यह अक्टूबर 2023 में फिस से लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि अब यह 26 महीने के विज्ञान चरण में प्रवेश करेगी और धात्विक वस्तु की परिक्रमा करते हुए डेटा एकत्र करेगी।
नासा ने कहा, “नई मिशन योजना में, Psyche शुरू में कक्षा A में प्रवेश करेगा, फिर कक्षा B1 में उतरेगा, फिर कक्षा D, वापस कक्षा C में जाएगा, और अंत में यह कक्षा B2 (कक्षा B का दूसरा भाग) में चला जाएगा ।”