टेक-ऑटो

MG Motor के बिक सकते हैं 30 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन, कंपनी ने जताई बिक्री में तेजी की उम्मीद

Published by
भाषा
Last Updated- April 23, 2023 | 9:09 PM IST

MG Motor India को इस साल उसकी कुल बिक्री का 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन (EV) श्रेणी से होने की उम्मीद है। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (MD) राजीव छाबा ने बताया कि कंपनी अगले महीने अपना दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने वाली है।

MG Motor इस समय देश में ‘ZS EV’ की बिक्री कर रही है। कंपनी ने दो दरवाजों वाले इलेक्ट्रिक वाहन ‘कॉमेट’ (Comet) का अनावरण किया है और उसे अगले महीने से चरणवार तरीके से देशभर में उतारने की योजना है।

छावा ने कहा, ‘हम इस साल हमारी कुल बिक्री- 80,000 या 90,000 इकाई का 30 प्रतिशत दो इलेक्ट्रिक मॉडलों से उम्मीद कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहनों की बिक्री भारत में आश्चर्यजनक ढंग से बढ़ने वाली है।

Also read: Kia India का भारत में यूटिलिटी वाहन सेगमेंट पर जोर

यह बिक्री पिछले वर्ष की 50,000 इकाई से इस वर्ष बढ़कर 1.2 लाख इकाई होने की उम्मीद है। उन्होंने वैश्विक रुझानों का हवाला देते हुए कहा कि चीन में कुल वाहन बिक्री में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि इसी तरह यूरोप में यह आंकड़ा 20 प्रतिशत और अमेरिका में 10 प्रतिशत है।

First Published : April 23, 2023 | 6:15 PM IST