दक्षिण कोरियाई वाहन कंपनी Kia India भारतीय बाजार में यूटिलिटी वाहन सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस सेगमेंट में दीर्घावधि में वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं।
कंपनी भारत में सेल्टोस (Seltos), सोनेट (Sonet) और कैरन्स (Carens) जैसे मॉडल बेचती है और तेजी से बढ़ते स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) सेगमेंट में ऐसे संस्करणों की मजबूत मांग है।
Kia India अपने मॉडल के डीजल संस्करण पेश करने की योजना भी बना रही है। कंपनी को उम्मीद है कि इस साल उसकी बिक्री करीब 10 फीसदी बढ़ेगी। उसने 2022 में 2,54,556 इकाइयां बेची थीं।
Kia India के बिक्री एवं विपणन प्रमुख (National Head- Sales and Marketing) हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, ‘हमारा ध्यान बहुउद्देश्यीय वाहनों (MPV) और स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUV) पर बना हुआ है।’
उन्होंने कहा कि कंपनी SUV और MPV सेगमेंट को लेकर उत्साहित है और बाजार में सेडान पेश करने की उसकी कोई योजना नहीं है।
बराड़ ने कहा कि कुल यात्री वाहन बिक्री में SUV सेगमेंट का योगदान 2018 के 24 फीसदी से बढ़कर 2022 में 43 फीसदी हो गया है। उन्होंने कहा कि MPV सेगमेंट का योगदान भी 2018 में पांच फीसदी से बढ़कर 2022 में नौ फीसदी हो गया है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर सेडान की बिक्री 2018 में 19 फीसदी से घटकर 2021 में 10 फीसदी रह गई।